केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। राहुल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय टीम में उनके आने वाले धुरंधर के लिए जगह तय हो गई है।
उम्मीद थी कि कानपुर टेस्ट के बाद राहुल को भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है, बल्कि उनकी जगह कोई और खिलाड़ी है जिसे भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
KL Rahul नहीं, ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम से बाहर!
केएल राहुल (KL Rahul) की जगह कानपुर टेस्ट के बाद जिस खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है, वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। आपको बता दें कि सिराज का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास देखने को नहीं मिला। बेशक उन्होंने इस मैच में विकेट लिए लेकिन उन्होंने काफी रन भी दिए। अगर दोनों मैचों की बात करें तो सिराज ने दोनों मैचों में कुल चार पारियों में सिर्फ चार विकेट लिए। यह उनके कद के हिसाब से काफी कम है।
मोहम्मद सिराज ने दोनों मैचों में किया निराश
केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहा था, वहीं सिराज का प्रदर्शन उनके कद के हिसाब से बिल्कुल भी नहीं रहा। उन्हें बाहर किया जा सकता है। वहीं, उनकी जगह भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ आकाश दीप को लाया जा सकता है। इसकी वजह भारत के लिए आकाश का हालिया प्रदर्शन है। मालूम हो कि आकाश ने बांग्लादेश के खिलाफ भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि अगर आकाश को सिराज के ऊपर जगह मिलती है
आकाश दीप ले सकते हैं सिराज की जगह
आकाशदीप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों में चार विकेट लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों मैचों में बल्ले से भी योगदान दिया, उन्होंने पहले मैच में 17 और दूसरे मैच में 12 रन बनाए। ये है वजह, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में सिराज से ऊपर आकाश को मिल सकती है । अगर ऐसा हुआ तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : 'गर्लफ्रेंड के सामने हो गई बेइज्जती', फैमिली संग सपोर्ट करने पहुंची अथिया शेट्टी, फिर 0 पर KL Rahul हो गए OUT