IPL 2022 की जब शुरुआत हुई तो लीग में पहले की तरह 8 नहीं बल्कि 10 टीमें थी. 15 वें सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के रुप में दो टीमें लीग से जुड़ी थी. दोनों का प्रदर्शन सीजन में अच्छा रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टायटंस ने खिताब जीतकर सबको चौंका दिया.
गुजरात के चैंपियन बनने के बाद दो नाम काफी सुर्खियों में रहे एक तो कप्तान हार्दिक पांड्या और दूसरे टीम के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra). गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) टीम से जुड़ने से पहले पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ा ऑफर आया था. लेकिन, इसके बाद उन्हें जीटी की कप्तानी कैसे मिली इस बारे में उन्होंने खुद बड़ा खुलासा किया है.
मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस पॉडकास्ट में कहा, 'आईपीएल 2022 के पहले लंबे समय के लिए मैं चोटिल होकर क्रिकेट से दूर था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि जिंदगी के इस स्टेज में अपने लिए क्या फैसला लूँ. क्योंकि मैं कुछ भी नहीं करना चाहता था. मेरे पास IPL की कई फ्रेंचाइजियों के ऑफर थे लेकिन मैं निर्णय नहीं ले पा रहा था. मेरे पास एक ऐसी टीम का भी ऑफर था, जो लीग में नई थी और उसका कप्तान मेरा दोस्त था. और शायद मैं उस टीम के लिए हामी भरने वाला था क्योंकि मैं जिन्हें जानता था हूँ और जो मुझे अच्छी तरह जानते हैं उनके साथ काम करना मुझे अच्छा लगता है.'
यहां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लखनऊ सुपर जायंट्स और के एल राहुल की बात कर रहे थे. IPL 2022 में गुजरात के साथ दूसरी नई टीम लखनऊ (LSG) ही थी और लखनऊ के कप्तान बनाए गए के एल राहुल से पांड्या की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. यही कारण था कि लखनऊ टीम में हार्दिक की रुचि थी.
एक कॉल ने बदल दी जिंदगी
हार्दिक (Hardik Pandya) ने पॉडकास्ट में बताया कि, 'वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बारे में किसी निर्णय तक पहुँचने ही वाले थे कि आशु पा (Ashish Nehra) का कॉल उनके पास. उन्होंने कहा एक नई टीम जुड़ने वाली है, मैं उसमें कोच बनूंगा. तुम उससे जुड़ो. अभी कुछ भी फाइनल नहीं है लेकिन बहुत जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी. ये तुम्हारे लिए अच्छा मौका है. फोन रखने के पहले मैंने कहा...कुछ समय दीजिए सोचने के लिए. फोन कटने के बाद आशु पा का एक मैसेज आया...तुम टीम के कप्तान होगे. इस मैसेज ने मेरी सारी परेशानी दूर कर दी और मैं अब गुजरात टाइटंस से जुड़ने और नई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार था.'
नेहरा और हार्दिक ने सभी को चौंकाया
IPL 2022 सिर्फ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए ही पहला सीजन नहीं था बल्कि बतौर कोच और कप्तान नेहरा (Ashish Nehra) और पांड्या (Hardik Pandya) के लिए किसी बड़ी फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का पहला मौका था. नेहरा और हार्दिक की जोड़ी ने सबको चौंकाते हुए अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत कर सबको चौंका दिया. हार्दिक ने बतौर कप्तान और एक खिलाड़ी के रुप में शानदार प्रदर्शन किया वहीं 'नेहरा जी' की रणनीति के आगे कोचिंग क्षेत्र के बड़े बड़े सूरमा पानी भरते नजर आए. IPL 2023 में भी गुजरात ने इन दोनों के नेतृत्व में अच्छी शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इस लड़के से दुश्मनी निभा रहे हैं हार्दिक पांड्या! बेंच पर बैठे-बैठे बर्बाद हो रहा है करियर