खलील अहमद नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे श्रीलंका सीरीज में चुने जाने के हकदार, एक तो 160 की रफ्तार से उखाड़ता है स्टंप्स

Published - 21 Jul 2024, 04:36 AM

Not Khaleel Ahmed but these 3 players were eligible for selection in Sri Lanka series

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करने वाले बाए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू का चांस दिया जाना चाहिए था. इस युवा खिलाड़ी के पास गजब की रफ्तार है. वह लगातार 140 किलोमीटर लफ्तार से गेंदबाजी करने का दमखम रखते हैं.

आईपीएल में RCB का हिस्सा है. उन्होंने IPL 2024 में आरसीबी को टॉप-4 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभा थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 72 विकेट चटकाए हैं. जबकि लिस्ट ए में 21 और टी20 में 53 विकेट लेने का करिश्मा किया है.

यह भी पढ़े: शुभमन गिल के उपकप्तान बनाए जाने पर इस खिलाड़ी के करियर पर लगेगा ब्रेक, दूध में से मक्खी की तरह होगा बाहर

Tagged:

Yash Dayal Mayak yadav indian cricket team Khaleel Ahmed Aavesh Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.