करुण नायर नहीं, इस खिलाड़ी ने दे रखी है शुभमन गिल को टेंशन, लापरवाही से हरवा रहा है मैच
Published - 19 Jul 2025, 04:20 PM | Updated - 19 Jul 2025, 04:39 PM

भारतीय टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया शुरुआती 3 मुकाबलों में 2-1 से पिछड़ गई है. भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिए करूण नायर को दोषी ठहराया गया.
दरअसल, करूण ने 6 पारियों में केवल 131 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 21.83 रहा है. उनका ये खराब प्रदर्शन सवालों के घेरे में हैं। लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) के टेंशन की वजह सिर्फ नायर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने बढ़ा रखी है. जिसकी वजह से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा.
Shubman Gill के लिए करुण नायर नहीं ये खिलाड़ी बना सिरदर्द
शुभमन गिल (Shubman Gill) के सामने कप्तान के रूप में बड़ी चुनौती है. उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. उन्हें अपने साबित करना होगा कि वो बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी है। लेकिन, कुछ खिलाड़ी का उनकी कप्तानी में खराब प्रदर्शन उनके बेस्ट करियर रिकॉर्ड के रास्ते में रोड़ा बन रहा है.
उसमें एक नाम सबसे आगे करूण नायर (Karun Nair) का है। 8 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार कमबैक करने का उन्हें मौका तो मिला लेकिन अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पाए। इंग्लैंड दौरे पर पहले ही मैच में उनकी खराब फिल्डिंग और खराब कैचिंग के चलते मिली हार सुर्खियों में रही.
इस मुकाबले में बाएं हाथ के सलामी यशस्वी जायसवाल ने 2 खिलाड़ियों के कैच छोड़े जो भारत के लिए हार का बड़ा सबब बने. लीड्स के बाद से उनका बल्ला भी खामोश ही रहा है, जो शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, दिग्गज विकेटकीपर को बनाया टीम का नया हेड कोच
यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ना भारत को पड़ा भारी
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत के उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से बहुत कम समय में टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की कर ली है और उन्हें निरंतर रूप से तीनों प्रारूपों में मौके मिल रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का वो हिस्सा हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में 101 रन की पारी खेली.
जिसके लिए उनकी प्रशंसा भी की गई। लेकिन, इस मुकाबले में उन्होंने दोएयम दर्जे की फिल्डिंग की. जिसका खामियाजा भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने ओली पोप और हैरी ब्रूक के कैच छोड़े थे, जिन्होंने बाद में क्रमशः 106 और 99 रन बनाए.
दूसरी पारी में उन्होंने बेन डकेट का कैच छोड़ा, जिन्होंने बाद में 149 रन ठोक दिए. उनकी इस फिल्डिंग से शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी निराश नजर आए. अगर, जायवाल ने ये कैच पकड़े होते तो मैच का पक्ष भारत के हित में भी जा सकता था.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इन तारीखों के बीच खेले जाएंगे 6 मुकाबले
खराब शॉट्स के चलते गंवाया अपना अमूल्य विकेट
इस दौरान जासवाल को बड़ा शॉट्स खेलने की कोई जरूरत नहीं थी. अगर, वो अपनी सूझबूझ दिखाते तो अपना विकेट बचाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते थे. हालांकि एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
लेकिन, लॉर्ड्स की दोनों ही इनिंग में उन्होंने भारत की फजीहत कराने का कोई मौका नहीं छोड़ा। यशस्वी जायसवाल दोनों पारियों में 13 और 0 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. इस मैच में भारत जीत सकता था लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर