सिर्फ 14 सितंबर नहीं, Asia Cup 2025 में इन 2 तारीखों पर भी भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम
Published - 27 Jul 2025, 10:50 AM | Updated - 27 Jul 2025, 10:53 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई की धरती पर बीसीसीआई की मेज़बानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत हांगकांग बनाम अफ़ग़ानिस्तान के मैच से होगी, जबकि सबसे चर्चित और हाई-वोल्टेज मैच भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) 14 सितंबर को खेला जाएगा।
लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सिर्फ़ एक बार नहीं, बल्कि दो या उससे भी ज़्यादा तीन बार देखने को मिल सकता है। कैसे, आइए आपको नीचे जानकारी देते हैं।
Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान मैच का शेड्यूल
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीमों को दो ग्रुप A और B में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं। ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं। इस दौरान सभी 8 टीमों को अपने ग्रुप की हर टीम के साथ मैच खेलने हैं, जिसके बाद सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली शीर्ष दो टीमें अगले दौर में पहुँच जाएँगी। यानी दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई करेंगी।
भारत-पाक के बीच तीन बार हो सकता है मुकाबला
ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 में जाना तय है, क्योंकि दोनों ही शीर्ष रैंकिंग वाली टीमें हैं। इसी तरह, सुपर 4 राउंड में भी दोनों आमने-सामने होंगी। अगर दोनों सुपर 4 राउंड में पहुँच जाती हैं, तो 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
इसके बाद, अगर ये दोनों टीमें सुपर 4 राउंड में अच्छा प्रदर्शन करती हैं और शीर्ष 2 में जगह बनाती हैं, तो ये दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में भी भिड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं। यानी, 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले के लिए एक बार फिर आमना-सामना हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार मुकाबला होना तय
इसी तरह, एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार हो सकता है। अगर तीन बार नहीं, तो कम से कम दो बार तो यह मुकाबला होना तय लग रहा है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान आज तक एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुँचे हैं।
पिछली बार भारत ने एशिया कप जीता
गौरतलब है कि पिछली बार भारतीय टीम ने एशिया कप का ख़िताब जीता था। तब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में वनडे प्रारूप में खेला गया था। भारतीय टीम ने लंका को हराकर यह खिताब जीता था। तब टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर थी। इस बार सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की कप्तानी संभालने वाले हैं। ऐसे में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Asia Cup 2025 का कार्यक्रम नीचे देखें
सुपर फोर स्टेज के मैच:
फाइनल:
Tagged:
IND vs PAK bcci india vs pakistan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Scheduleऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर