इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान, टीम इंडिया के कप्तान बनने का दावेदार ये खिलाड़ी
Published - 21 Feb 2025, 10:25 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज जून में इंग्लैंड की धरती पर खेली जाएगी. जून में होने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि मौजूदा WTC चक्र में भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन अब अगले सीजन में टीम का लक्ष्य फाइनल तक पहुंचना होगा.
ऐसे में भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही फाइनल तक पहुंचने की राह पर तैयार होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी में भी बदलाव हो सकता है. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि उपकप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी ये जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर ही रह सकती है. लेकिन कप्तान किसे बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं
Jasprit Bumrah नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी होगा कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/en0IIIoLLXuOh6YkBVaN.jpg)
यह तो सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में आने वाले समय में उन्हें टीम इंडिया टेस्ट के लिए मौके मिलने की संभावना कम है। इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित का चयन नहीं होगा। उनकी जगह बीसीसीआई किसी नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकता है। संभावना है कि बीसीसीआई इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल को कप्तानी दे सकता है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी कप्तानी की रेस में हो सकते हैं। लेकिन फिटनेस के कारण उन्हें फिलहाल सीधे तौर पर यह भूमिका नहीं मिलेगी।
बुमराह को चोट की समस्या ज्यादा
दरअसल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बेहतरीन टीम प्लेयर हैं। उनके जैसे खिलाड़ी बहुत कम हैं। लेकिन उन्हें चोट की समस्या ज्यादा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें पीठ में चोट लग गई थी। इसके कारण वे चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हें पहले भी कई बार ऐसी चोटें लग चुकी हैं, जिसके कारण वे लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं देने वाले हैं। हालांकि, उनकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं छीनी जाएगी।
शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के ऊपर शुभमन गिल को कप्तानी मिल सकती है। शुभमन गिल को कप्तानी इसलिए भी मिल सकती है क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें तीनों फॉर्मेट के परमानेंट कप्तान के तौर पर देख रहा है।
Tagged:
team india shubman gill jasprit bumrah india vs england