Arshdeep Singh: भारतीय टीम के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार द्विपक्षीय सीरीज में नजर अंदाज किया जा रहा हैं. जहां एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सरीज में नौसिखिये गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान को मौका मिल रहा है. लेकिन, अर्शदीप सिंह जैसे टैलेंटेड गेंदबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में ये युवा खिलाड़ी भारत छोड़ इस विदेशी टीम का दामन थामने की तैयारी में हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. क्या है मामला, आइये जानते हैं.
Arshdeep Singh इस विदेशी का टीम होंगे अहम हिस्सा
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू मैच खेला. इसी सील उन्हें नवंबर में एकदिवसीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्दापण करने का मौका मिला. लेकिन, रेड बॉल क्रिकेट में खेलने के लिए इस खिलाड़ी बहुत लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. करीब 2 साल होने को जा रहे हैं अर्शदीप सफेद जर्सी में भारत के लिए अभी तक नहीं खेल सके हैं.
ऐसे में उन्हें साल 2024 में इंग्लैंड में खेले जाने वाली काउंट्री क्रिकेट में (केंट Kent) की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है. इस फॉर्मेट में इंग्लैड की घरेलू क्रिकेट आपस में भिड़ती है. बता दें कि पिछले साल 2023 में अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में करार किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अंग्रेजों को खूब परेशान किया.
अर्शदीप को टेस्ट क्रिकेट में नहीं मिल रहा मौका
टेस्ट क्रिकेट खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता हैं. जैसे लोहा आग की भट्टी में तपकर सोना बनता है ठीक वैसाे ही टेस्ट क्रिकेट खेलना वाले प्लेयर को पूर्ण रूप से परिक्वव माना जाता है. टेस्ट ने दुनिया को ब्रायन लारा, ग्लैन मैग्रा, शेन वार्न, अनील कुंबले और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम अन्य खिलाड़ी मिले हैं.
वहीं भारत के लिए साल 2022 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अभी टेस्ट मैच में डेब्यू नहीं कर सके हैं. बता दें कि टीम इंडिया के लिए अर्शदीपने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर खेले 44 टी20 और 6 वनडे मुक़ाबले खेले है जिसमें 62 और 10 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़े: राहुल द्रविड़ के बयान के बाद एक्शन में ईशान किशन, हार्दिक-क्रुणाल के साथ मिलकर कर रहे हैं ये बड़ी प्लानिंग