ब्रेकिंग: ना हार्दिक, ना सूर्या.. रोहित शर्मा फिर बने कप्तान, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Published - 18 Jul 2024, 06:04 AM

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका दौरे पर जाएंगे या नहीं? यह एक ऐसी गुत्थी है जिसे हर कोई सुलझाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसे जानकर रोहित शर्मा के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. हिटमैन की श्रीलंका दौरे पर वापसी होने वाली है. सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को पछाड़ते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर टीम इंडिया की कमान अपने हाथों में ले ली है.

Rohit Sharma फिर बने टीम इंडिया के कप्तान

  • भारतीय क्रिकेट बॉर्ड ने भारत के श्रीलंका दौरे पर चर्चा शुरू कर दी है. 27 जुलाई से टीम के टूर का आगाज होगा. लेकिन अभी तक टीम का पता नहीं चल पाया है.
  • टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज और तीन ही मैच की एकदिवसीय सीरीज में शिरकत करनी है. हालांकि, बीसीसीआई ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए कप्तान की भी घोषणा नहीं की है.
  • इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, हिटमैन श्रीलंका दौरे के लिए उपल्बध रहेंगे.

सूर्या-हार्दिक थे कप्तान बनने के दावेदार

  • अगर रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध रहते हैं तो जाहिर है कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान उनके हाथों में ही रहेगी. लेकिन पहले अटकलें थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को श्रीलंका दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है.
  • उम्मीद की जा रही थी कि उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. लेकिन वापसी के बाद रोहित शर्मा ही एकदिवसीय शृंखला में टीम का नेतृत्व करेंगे.
  • रोहित शर्मा की वनडे टीम में वापसी का ये कारण हो सकता है कि भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है. इस टूर्नामेंट से पहले भारत को बहुत कम एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं.
  • हालांकि इससे पहले खबरें थी कि रोहित शर्मा लंका दौरे पर नहीं जाएंगे, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से वापसी करेंगे.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम!

  • जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी की संभावनाएं हैं, वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को ब्रेक मिल सकता है. क्रिकबज की ही एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि दोनों धुरंधर श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगे.
  • रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी श्रीलंका दौरे के जरिए टीम में वापसी कर सकते है. मालूम हो कि 18 जुलाई को श्रीलंका जाने वाली टीम का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए आजमाया विराट-राहुल वाला टोटका, अब हर हाल में मिलेगी जगह

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Suryakumar Yadav hardik pandya IND vs SL