सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप BCCI ने हार्दिक पंड्या के साथ किया धोखा, टी20 से संन्यास लेने को हुए मजबूर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा के बाद टी20 टीम की कमान कौन संभालेगा, इसकी तस्वीर साफ हो गई है। भारत के मिशन श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने अगले टी20 कप्तान का चयन कर लिया है। हार्दिक पंड्या को जहां टी20 टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, वहीं 33 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बाजी मार ली है। बीसीसीआई ने उन्हें (Suryakumar Yadav) बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....

Suryakumar Yadav बने टी20 टीम के कप्तान

  • रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही बीसीसीआई टी20 टीम के कप्तान की तलाश में थी। कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या को ये जिम्मेदारी मिल सकती है।
  • लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने SKY को टी20 टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया। ईएसपीएन के हवाले आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि  सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 की कमान मिलने वाली है।
  • वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम के कप्तान के रूप में काम करेंगे। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
  • लेकिन, इस फैसले से हार्दिक पांड्या के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

Suryakumar Yadav पहले भी निभा चुके हैं कप्तान की भूमिका

  • टीम इंडिया के सिलेक्टर्स बुधवार यानी 17 जुलाई को होने वाली बैठक में टी20 के कप्तान पर चर्चा करने वाले हैं। इस मीटिंग में चयनकर्ता श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम का चयन करेंगे।
  • बीसीसीआई के हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं बनाने की वजह ये थी कि वह अक्सर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो जाते हैं। इसलिए नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर्स सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं।
  • बता दें कि स्काई पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका निभाई थी, जिसमें भारत के हाथ जीत लगी।

इस सीरीज के जरिए कर सकते हैं कार्यकाल की शुरुआत

  • यदि भारतीय चयनकर्ता और बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाती है तो वो श्रीलंका के खिलाफ अपनी कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।
  • 27 जुलाई से 30 जुलाई तक भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की घोषणा बुधवार को कर दी जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों का वनडे सीरीज में आमना-सामना होगा।

यह भी पढ़ें: अपनी जगह बनाने के लिए इस खिलाड़ी ने युवाओं से किया खिलवाड़, एक साथ खा गया 3 खिलाड़ियों का करियर  

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

bcci indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav