New Update
Shivam Dube: भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे को एक दूसरे का प्रतिद्वंदी और एक दूसरे के लिए खतरा माना जाता है. हालांकि हार्दिक अपने प्रदर्शन के दम पर शिवम से काफी आगे निकल हैं. वे वनडे और टी 20 फॉर्मेट का नियमित हिस्सा हैं. टेस्ट वे नहीं खेलते हैं जबकि शिवम दुबे (Shivam Dube) अभी भी किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. शिवम को विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है लेकिन उनका अबतक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
Shivam Dube ने किया है निराश
- विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड के चयन के लिए चल रही चर्चा में 2 नाम काफी सुर्खियों में थे.
- हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे. हार्दिक जहां आईपीएल 2024 में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से चर्चा में थे तो वहीं शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में थे.
- माना जा रहा था कि शिवम हार्दिका का पत्ता विश्व कप से काट देंगे. ऐसा हुआ नहीं. टी 20 विश्व कप के लिए दोनों का चयन हो गया.
- विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में जगह मिलने के बाद जहां हार्दिक पांड्या का फॉर्म लगातार सुधरा है वहीं शिवम दुबे लगातार फ्लॉप रहे हैं.
- आईपीएल में सीएसके के लिए कई मैचों में फ्लॉप रहने के बाद शिवम विश्व कप के वॉर्म अप मैच में भी कमाल नहीं दिखा सके जबकि हार्दिक ने वॉर्म अप मैच में बल्ले से तो आयरलैंड के खिलाफ गेंद से कमाल दिखाया.
शिवम के लिए खतरा है ये खिलाड़ी
- हार्दिक के फॉर्म में लौटने के बाद माना जा रहा है कि शिवम दुबे (Shivam Dube) का टीम से पत्ता न सिर्फ विश्व कप बल्कि बाद के टूर्नामेंट्स से भी कट सकता है.
- यहां शिवम दुबे को हार्दिक की वजह से बल्कि किसी और खिलाड़ी की वजह से टीम से हाथ धोना पड़ सकता है. इस खिलाड़ी का नाम है वेंकटेश अय्यर.
- शिवम दुबे अगर विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए तो टीम से उनकी विदाई तय है. ऐसे में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम में जगह दी जा सकती है.
- अय्यर टॉप ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वे मीडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं परिस्थिति के मुताबिक मैच को चलाने की क्षमता रखते हैं. और भारतीय टीम के लिए पूर्व में खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2026 का बजा बिगुल, ICC ने इन 2 देशों को सौंपी मेजबानी, जानिए कब से होगी शुरुआत
करियर पर नजर
- आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें निश्चित रुप से भारतीय टीम में किसी न किसी फॉर्मेट में जरुर होना चाहिए था लेकिन पता नहीं बीसीसीआई टीम के चयन के समय उनका जिक्र करना भी जरुरी नहीं समझती जबकि उनका हर आईपीएल और घरेलू सीजन अच्छा जाता है.
- आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 370 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल के कुल 50 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1326 रन बनाए हैं. गेंदबाजी के मौके उन्हें बहुत कम मिलते हैं.
- आईपीएल करियर में वे सिर्फ 13.3 ओवर की गेंदबाजी कर सके हैं जिसमें 3 विकेट उनके नाम रहे हैं. वे भारत के लिए 2021 में टी 20 में और 2022 में वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. 2 वनडे में उनके नाम 24 रन हैं. वहीं 9 टी 20 में 133 रन के साथ 5 विकेट है.