हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये तूफानी बल्लेबाज बनने जा रहा है तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान

Published - 22 Jul 2023, 12:43 PM

Hardik Pandya या सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये तूफानी बल्लेबाज बनने जा रहा है तीनों फॉर्मेट में भार...

Hardik Pandya: टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले एक साल के अंदर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप के बाद वनडे टीम के भी कप्तान बनाए जा सकते हैं.

शायद हार्दिक भी यही मान कर चल रहे हैं लेकिन इस ऑलराउंडर का वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को लीड करना का सपना टूट सकता है और उनकी टी 20 की कप्तानी भी जा सकती है. ऐसी हलचल एक बयान के बाद बढ़ गई है.

इस दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने बढ़ाई बेचैनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा है कि, 'सीएसके के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) लंबे समय के लिए चेन्नई सुपकिंग्स के कप्तान बन सकते हैं. वे महेंद्र सिंह धोनी की गाइडेंस में अच्छी तरह से परिपक्व होंगे. उनकी क्षमता का लाभ भारतीय टीम को भी उठाना चाहिए और उन्हें तीनों फॉर्मेट में जगह देनी चाहिए. वे लंबे समय तक क्रिकेट को रुल करेंगे.' रायडू द्वारा ऋतुराज के बारे में सीएसके के कप्तान होने, धोनी का जिक्र करने और उन्हें तीनों फॉर्मेट में शामिल करने के बयान के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए खतरे की घंटी बज गई है. ऋतुराज कप्तानी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.

एशियन गेम्स में कर रहे कप्तानी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

अंबाती रायडू के बयान को बीसीसीआई पहले ही एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया का कप्तान बनाकर सही साबित कर चुकी है अगर वे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतन में कामयाब रहते हैं तो फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए मुसीबत होगी. उन्हें टी 20 की कप्तानी से हटाकर ऋतुराज को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी दी जा सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

IPL में निरंतर अच्छे प्रदर्शन से अपना बड़ा नाम बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वे अबतक 9 टी 20 और एक वनडे खेल चुके हैं. टी 20 में 135 और वनडे 19 रन उनके नाम हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में भी उन्हें शामिल किया गया है. वे प्लेइंग XI में जगह जरुर नहीं बना पाए लेकिन जल्द उनकी एंट्री तय है.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक विकेटकीपर, लगाता लंबे-लंबे छक्के, धोनी से तेज करता है स्टंपिंग