Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई नए ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया जो कि काफी हैरान कर देने वाला फैसला है. जबकि माना जा रहा था टीम इंडिया से बाहर चल रहे चोटिल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को डीग्रेड किया जा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की लॉटरी लग गई उनको भी प्रमोट कर दिया गया है. लेकिन, इसके असली हकदार जो 2 खिलाड़ी थे उन्हें बोर्ड ने नजरअंदाज कर दिया. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
Hardik Pandya की जगह इन 2 प्लेयर्स को करना चाहिए था प्रमोट
सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 की लिस्ट सामने आ चुकी है. BCCI ने अपना खजाने की तिजोरी खोलते हुए इस बार कुल 30 खिलाड़ियों को जगह दी. जबकि पिछली बार सिर्फ 15 ही प्लेयर्स इस करार का हिस्सा बन सके. नई लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ. जबकि कुछ खिलाड़ियों को बोर्ड की ना फरमानी करने की बड़ी सजा मिली और औस वार्षिक अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
हैरान करने वाली बात यह चोटिल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को A ग्रेड में बरकरार रखा है. जबकि विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को फाइनल में ले जाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी A ग्रेड में जगह दी है. शमी की प्रमोशन तो हुआ है. उन्हें B कैटेगरी से निकालकर A ग्रेड शिफ्ट कर दिया. हालांकि मोहम्मद शमी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा की श्रेणी A+ में रखा जाना चाहिए था. कुलदीप के साथ भी हुई ना इंसाफी.
कुलदीप यादव को प्रमोशन के नाम थमा दी लॉली पॉप
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे विश्व कप 2023 में कैसा पदर्शन किया था. शायद! ही फैंस भूल पाएंगे. वह पूरा टूर्नामेंट सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट अपने नाम किए. जहां दूसरी तरफ पाकिस्तान के लेग स्पिनर गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं.
इतना ही कुलदीप विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में टॉप पर है. उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए. जबकि हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी के नाम विश्व कप में सिर्फ 20 विकेट दर्ज है. इन सबके बावजूद भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में BCCI ने B ग्रेड में रखा है.उन्हें कम से कम ए ग्रेड में तो शामिल किया जाना चाहिए था.
Central Contracts 2023-24 की पूरी सूची यहां देखें…
ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या.
ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.