suresh raina said that shubman gill can become the captain of team india in future

Hardik Pandya: रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की तीनों प्रारूपों में कमान है. लेकिन, 36 वर्षीय हिटमैन का करियर अब ज्यादा लंबा नहीं रहने वाला है. वह आने वाले 1 से 2 सालों में कप्तानी को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया का अगला  उत्तराधिकारी कौन होगा? यह अपने आप में हैरान कर देने वाला सवाल है.

क्योंकि, ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे बड़े नाम है. लेकिन, पूर्व खिलाड़ी इन सब प्लेयर्स को नजरअंदाज करते हुए 24 साल के खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला है जो भविष्य में टीम इंडिया को लीड कर सकता है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में…

  • भारतीय टीम में मौजूदा समय में युवा खिलाड़ियों की भरमार है जो लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाए दे सकते हैं. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम आता है.
  • गिल टीम इंडिया के सबसे युवा खिलाड़ियों में एक है. जिन्होंने 24 साल की उम्र में ही अपनी बल्लेबाजी के दमपर तीनों प्रारूपों में सिक्का जमा लिया है.
  • हाल ही में उन्हें आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तान नियुक्त किया गया. गिल कप्तानी के मामले में अभी परिपक्व हो रहे हैं. उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का चार्ज मिल सकता है.

सुरेश रैना ने Hardik Pandya को नहीं बल्कि इस प्लेयर को चुना कप्तान

  • टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री में धाकड़ बयान देकर विपक्षी टीमों के होश उड़ा रहे हैं.
  • रैना हाल ही में मीडिया हाउस के एक टीजर में नजर आए. उनसे टीम इंडिया के नए कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 24 साल के शुभमन गिल का नाम लिया.
  • रैना की निजी राय है कि शुभमन गिल आगे चलकर टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. लेकिन, उन्होंने रोहित शर्मा के कैप्टेंसी छोड़ने पर कोई रिप्लाई नहीं दिया.

रैना ने आईपीएल पार्टी करने वाली टीमों पर कसा तंज

  • भारत में इन दिनों IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. इस दौरान टीमों की पार्टियां करते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आते रहते हैं. रैना से पूछा गया कि आजकल आईपीएल में पार्टियां खूब हो रही है.
  • जिस पर रैना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि CSK ने तो कभी पार्टियां नहीं की. इसलिए वह सबसे ज्यादा टाइटल जीती है जो टीमें पार्टियां करती है वो टीमें इसलिए ही खिताब नहीं जीत पाती है. शायद उनका इशारा RCB की ओर था, जिनका 17 साल बाद भी हाथ खाली का खाली है.

यह भी पढ़े: ”आपका सिर नीचा हो..”, दिल्ली की हार पर सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, तो ऋषभ पंत ने पलटवार में दिया ऐसा जवाब

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...