रोहित शर्मा के बाद हार्दिक नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, एक तो IPL में कर चुका है साबित

Published - 31 Mar 2024, 09:14 AM

not hardik pandya after rohit sharma these 3 players included sanju samson can become the next capta...

Rohit Sharma: भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा करीब 37 साल के हैं. यानी वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं. वह जल्दी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि उनके बाद भारत की कमान कौन सा खिलाड़ी संभालेगा. रोहित के बाद हार्दिक पंड्या को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा था.

लेकिन चोट उनके लिए एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण हार्दिक को यह जिम्मेदारी मिलना मुश्किल है. हिटमैन के बाद भारतीय टीम का नेतृत्व कौन सा खिलाड़ी कर सकता है? ये एक बड़ा सवाल है. भारत के पास तीन खिलाड़ियों का विकल्प है, जो टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. आइए आपको बताएं कौन हैं ये खिलाड़ी...

Rohit Sharma के बाद ये तीन खिलाड़ी संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

जसप्रीत बुमराह

  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बाद वह चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं. जो कि बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में आते हैं.
  • वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और उनका प्रदर्शन शानदार है. ऐसे में हिटमैन के बाद भारत की कप्तानी संभालने के वो सबसे बड़े दावेदार हैं. उन्होंने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की थी. यहां टीम को सीरीज में 2-0 से जीत भी हासिल हुई थी. इससे पहले 2022 में वह इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट में भी कप्तानी करते नजर आए थे.
  • हालांकि इस मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने 7 विकेट से रौंदा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खुद को कैप्टेंसी के तौर पर साबित किया था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: Virat Kohli ने मिट्टी में मिलाई 83 रन की नाबाद पारी, गंदी गाली सुनाते सुनील नरेन को भेजा पवेलियन

ऋषभ पंत

  • भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शानदार से पूरी दुनिया वाकिफ है. फिलहाल करीब 14 महीने बाद उन्होंने एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की है, जहां वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. पंत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है.
  • आपको बता दें कि पंत टी20 फॉर्मेट में 5 मैचों की सीरीज में भारत की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों कि टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी. इस दौरान भारत ने दो मैच जीते और 2 मुकाबलों मे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
  • जबकि 5वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था इसलिए सीरीज का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.
  • इसके अलावा वो आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हैं. ऐसे में वह भारत के अगले कप्तान के दावेदार हो सकते हैं.

संजू सैमसन

  • जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) भी टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बड़े दावेदार हैं. आपको बता दें कि संजू अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन अगर सीनियर खिलाड़ियों के बाद उनकी जगह टीम बनती है तो वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.
  • संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में टीम एक बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंच चुकी है. लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन जिस तरह से उनकी लीडरशिप क्वालिटी दिखती है वो बेहद शानदार है.
  • अगर उन्हें खिलाड़ियों का साथ मिले तो टीम से बेस्ट परफॉर्मेंस निकलवा सकते हैं. उन्हें कैप्टेंस का लंबा अनुभव है, ऐसे में बीसीसीआई उन्हें इस रेस में देख सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में बीच सीजन संन्यास लेने को मजबूर हो जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी ने करोड़ों लुटाकर की बड़ी गलती

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma jasprit bumrah rishabh pant Sanju Samson
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर