गौतम गंभीर नहीं बल्कि ये दिग्गज था भारतीय कोच बनने का असली हकदार, हर साल करता है खुद को साबित
By Alsaba Zaya
Published - 11 Jul 2024, 07:59 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का नया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बनाया गया है. बोर्ड ने 9 जुलाई को गंभीर के नाम पर मुहर लगा दी. भारतीय हेड कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मई 2024 में आवेदन मांगे थे, जिसमें कई खिलाड़ियों का नाम सामने आया था.
लेकिन कोच बनने की रेस में गंभीर के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी. हालांकि गंभीर के अलावा एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेड कोच बनने का असली हकदार था. ये खिलाड़ी अपनी कोचिंग का जलवा आईपीएल 2022-2023 में दिखा चुका है. लेकिन इस दिग्गज के नाम की चर्चा नहीं हुई.
Gautam Gambhir से ज्यादा ये पूर्व खिलाड़ी था कोच का असली दावेदार
- हम बात कर रहे हैं आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से हेड कोच पद के लिए अहम भूमिका निभाने वाले आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की, जिन्होंने अपनी कप्तानी का जादू खूब चलाया है.
- उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइंटस की कोचिंग संभालते हुए टीम को पहली बार में ही चैंपियन बनाया था. इसके अलावा आईपीएल 2023 में वो गुजरात को फाइनल तक का सफर तय करा चुके हैं.
- ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए आशीष नेहरा भी प्रबल दावेदार थे. नेहरा गुजरात से पहले आरसीबी की कोचिंग युनिट का हिस्सा रह चुके हैं.
गंभीर ने भी किया खुद को साबित
- गौतम आईपीएल 2022 में पहली बार आईपीएल में कोचिंग की दुनिया में कदम रखा. लगातार दो साल तक वो एलएसजी के लिए मेंटर की भूमिका में थे. लेकिन वो इस टीम के लिए खासा कमाल नहीं कर सके.
- लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने एलएसजी को इस्तीफा सौंपा और केकेआर के लिए मेंटॉर बने. उन्होंने अपनी कोचिंग में केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाकर सुर्खियां बिखेर ली. हालांकि बाद में उन्हें बीसीसीआई ने भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया.
श्रीलंका के खिलाफ संभालेंगे चार्ज
- हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा. भारतीय टीम जुलाई के आखिरी सप्ताह में 3 मैच की टी-20 सीरीज़ और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के उड़ान भरेगी.
- टी-20 सीरीज़ का आगाज 28 जुलाई से होगा, जबकि वनडे सीरीज़ 2 अगस्त से खेली जानी है. माना जा रहा है कि इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
Tagged:
IPL 2022 team india Gautam Gambhir ashish nehra