गौतम गंभीर नहीं इंडिया ए के साथ कोच बनकर इंग्लैड जा रहा ये दिग्गज, 1998 में पाकिस्तान का सपना तोड़ बटोरी थी खूब चर्चा

Published - 18 May 2025, 12:52 PM | Updated - 18 May 2025, 12:54 PM

Gautam Gambhir नहीं इंडिया ए के साथ कोच बनकर इंग्लैड जा रहा ये दिग्गज, 1998 में पाकिस्तान का सपना तोड़ बटोरी थी खूब चर्चा
Gautam Gambhir नहीं इंडिया ए के साथ कोच बनकर इंग्लैड जा रहा ये दिग्गज, 1998 में पाकिस्तान का सपना तोड़ बटोरी थी खूब चर्चा

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया की विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने की पूरी कोशिश रहेगी. लेकिन, उससे पहले जूनियर टीम इंडिया को इंग्लैंड के लिए 30 जून को रवाना होना है.

जिसके बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन, कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बहुत बड़ा झटका लगा है. बोर्ड ने उन्हें नहीं बल्कि इस दिग्गज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Gautam Gambhir नहीं इंडिया ए दौरे पर ये दिग्गज होगा कोच

Gautam Gambhir नहीं इंडिया ए के साथ कोच बनकर इंग्लैड जा रहा ये दिग्गज, 1998 में पाकिस्तान का सपना तोड़ बटोरी थी खूब चर्चा
Gautam Gambhir नहीं इंडिया ए के साथ कोच बनकर इंग्लैड जा रहा ये दिग्गज, 1998 में पाकिस्तान का सपना तोड़ बटोरी थी खूब चर्चा

भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएगे. जिसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और नीतीश कुमार रैड्डी जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. माना जा रहा था कि इंडिया ए के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोच रूप में भेजा जा सकता है ताकि वो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की कमजोरी पर काम कर सके. लेकिन, बोर्ड ने उन्हें नहीं बल्कि ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitka ) को हेड कोच के रूप में चुना है. जिनके साथ ट्राय कुली गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे.

कौन है ऋषिकेश कानिटकर ?

इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए हेड कोच के रूप में ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) को चुना गया है. क्या आप जानते है ऋषिकेश कानिटकर के बारे में, जिन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रहते महत्व दिया गया है. ऋषिकेश कानिटकर घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम है.

उन्होंने फर्स्ट क्लास में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 33 शतक और 46 अर्धशत लगाए हैं. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 टे्स्ट और 34 वनडे मैच खेले हैं.बता दें कि कनिटकर ने 2022 में एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम के कोच थे, इसके अलावा उन्होंने गोवा और तमिलनाडु राज्य टीम को भी कोचिंग दी है.

1998 में पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर जीताया था मैच

भारत ने पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच 1998 में इंडिपेंडेंस कप खेला गया था. जिसे भारत ने जीता था. इस मैच की जीत के हीरो ऋषिकेश कनिटकर (Hrishikesh Kanitkar) बने थे. जिन्होंने चौका मारकर भारत को मैच जीताया था. भारत ने ये जीत आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते हासिल की. जिसमें ऋषिकेश कनितकर के नाबाद 11 रन किसी शतक से कम नहीं थे.

IND A vs ENG A का पूरा शेड्यूल यहां

दिन और तारीख (से) दिन और तारीख (तक) प्रारंभ समय (आईएसटी में) मिलान कार्यक्रम का स्थान
शुक्रवार, 30 मई सोमवार, 2 जून शाम के 2:30 प्रथम श्रेणी कैंटरबरी
शुक्रवार, 6 जून सोमवार, 9 जून शाम के 2:30 द्वितीय प्रथम श्रेणी नॉर्थम्प्टन
शुक्रवार, 13 जून सोमवार, 16 जून शाम के 2:30 इंट्रा-स्क्वाड बेकेनहैम

India A के लिए टीम का ऐलान

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

दूसरे मैच से शामिल होंगे : शुभमन गिल और साई सुदर्शन

यह भी पढ़े : 'बात करने के बाद ही उसने ये...', Virat Kohli के टेस्ट संन्यास पर अब दोस्त इशांत शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, किया हैरतअंगेज खुलासा

Tagged:

Gautam Gambhir Hrishikesh Kanitkar india a ENG A vs IND A england lions
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.