न लक्ष्मण... न गौतम, BCCI इस दिग्गज को बनाना चाहती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, नाम सुनकर नहीं होगी हैरानी

Published - 15 May 2024, 10:17 AM

न लक्ष्मण... न गौतम, BCCI इस दिग्गज को बनाना चाहती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, नाम सुनकर नहीं होगी...

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच के रुप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के साथ समाप्त हो रहा है. बीसीसीआई (BCCI) ने नए मुख्य कोच की बहाली के लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि जून 2024 में खेले जाने वाले विश्व कप के दौरान ही भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा कर दी जाएगी.

बोर्ड इस काम के लिए तत्परता दिखा रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि अगले कोच के रुप में प्रमुखता से लिए जा रहे कुछ भारतीय नामों का पत्ता कट गया है और बोर्ड विदेशी कोच में रुचि दिखा सकता है.

लक्ष्मण, गंभीर का कटा पत्ता!

  • माना जा रहा था कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की समाप्ती के बाद बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का नया कोच बनाएगी. लक्ष्मण कई सीरीज में भारतीय टीम के कोच के रुप में भूमिका निभा भी चुके हैं.
  • अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई लक्ष्मण को भारती टीम का अगला कोच नियुक्त करने को लेकर गंभीर नहीं है और उनका नाम रेस में नहीं है.
  • खबर ये भी चल रही है कि लक्ष्मण फिलहाल एनसीए प्रमुख के अपने काम से खुश हैं औऱ कोच पद पर आवेदन नहीं करेंगे.
  • दूसरी ओर पिछले 3 साल से आईपीएल में कोचिंग कर रहे गौतम गंभीर का नाम भी अब कोच के दावेदारों में नहीं है. बीसीसीआई फिलहाल एक विदेशी कोच पर अपनी निगाह बनाए हुए है.

BCCI इस विदेशी दिग्गज को दे सकती है जिम्मेदारी

  • रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई भारतीय टीम के अगले कोच के रुप में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) को कोच बनाना चाहती है.
  • बोर्ड बतौर कोच फ्लेमिंग के काम और परिणाम से काफी संतुष्ट दिख रही है. बतौर कोच आईपीएल में सफलता के झंडे गाड़ने वाले फ्लेमिंग लंबे समय से भारत आते रहे हैं. इसलिए उन्हें भारतीय पिचों का अच्छा ज्ञान है.
  • साथ ही उनका खिलाड़ियों के साथ तालमेल भी काफी अच्छा है. फ्लेमिंग लो प्रोफाइनल मेंटेन करते हैं और विवादित बयानों से बचते हैं. ये सारी खूबियां उनके फेवर में जा सकती हैं.

ये भी पढें- राहुल द्रविड़ के बाद जिसे BCCI बनाना चाहती थी कोच, उसने ही टीम इंडिया के पद को मारी लात!

बतौर कोच रिपोर्ट कार्ड

  • लंबे समय तक न्यूजीलैंड के कप्तान रहे स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) 2009 से सीएसके के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनके निर्देशन में सीएसके 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और सर्वाधिक बार फाइनल खेलने वाली टीम है.
  • धोनी के कप्तान रहने की वजह से फ्लेमिंग को वो सुर्खियां नहीं मिलती हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि सीएसके की सफलता में उनका बड़ा योगदान रहा है.
  • अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को एकमात्र आईसीसी खिताब (चैंपियंस ट्रॉफी) दिलाने वाले फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 111 टेस्ट में 40.07 की औसत से 7172 और 280 वनडे में 32. 41 की औसत से 8037 रन बनाए हैं. 5 टी 20 में उनके नाम 110 रन हैं. वनडे में 8 और टेस्ट में 9 शतक फ्लेमिंग के नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 खत्म होते ही इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो जाएगा खुमार, टीम इंडिया में मौका पाने को भी तरसते आएंगे नजर

Tagged:

Gautam Gambhir indian cricket team vvs laxman stephen fleming bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.