ध्रुव जूरेल या यशस्वी नहीं इस नए नवेले खिलाड़ी की वजह से संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ
Published - 09 Aug 2025, 11:52 AM | Updated - 09 Aug 2025, 11:56 AM

संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) का आईपीएल 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा. संजू की कप्तानी में राजस्थान की टीम 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी. जबकि 10 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान अंक तालिका में 8 पॉइंट्स के साथ सबसे फिसड्डी यानी 9वें स्थान पर रही.
वहीं IPL 2026 से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर खबरे है कि वह राजस्थान का साथ छोड़ सकते हैं. इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि संजू राजस्थान रॉयल्स ध्रुव जूरेल या यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि एक नए नवेले खिलाड़ी की वजह से छोड़ने का मन बना चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स से अलग हो सकते हैं Sanju Samson
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सुर्खियों में बने हुए हैं. आगामी सीजन में संजू आरआर की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग होने का मन बना लिया है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने फ्रेंचाइजी से ट्रेड या नीलामी में जाने का अनुरोध किया.
जिसके बाद से कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि संजू औचर फ्रेंचाइजी (RR) के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहींं चल रहा है. जिसकी वजह से संजू आगामी सीज़न से पहले राजस्थान से अलग होने का मन बना चुके हैं. क्रिकबज की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट से नाखुश हैं
इस वजह से राजस्थान से अलग हो रहे हैं संजू
जब कोई खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइ़जी से अलग होता है तो उसके पीछे कुछ ना कुछ बड़ा कारण ज़रूर छिपा होता है. संजू सैमसन (Sanju Samson) भले इस बात को उजागर ना करे कि वो फ्रेंचाइजी से किस कारण अलग होना चाहते हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चौपड़ा (Akash Chopra) ने इसका बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने संजू के राजस्थान से अलग होने का कारण एक युवा खिलाड़ी को बताया है. जिसकी वजह से संजू को फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ रहा है.
आकाश चोपड़ा ने संजू को लेकर किया बड़ा खुलासा
आकाश चौपड़ा (Akash Chopra) क्रिकेट पर अपनी प्रीडिक्शन करते रहते हैं. आगामी सीजन में राजस्थान से संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलग होने पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते कई गंभीर सवाल उठाए. आकाश चोपड़ा ने कहा कि सैमसन आखिर राजस्थान को क्यों छोड़ना चाहेंगे?
आकाश चोपड़ा ने कयास लगाए हैं कि वैभव सूर्यवंशी के उभरने से टीम में कई चीजों में बदलाव आया और संजू के टीम को छोड़ने की वजह वैभव सूर्यवंशी भी हो सकतें हैं. चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि
''मुझे लगा था कि खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज करने के फैसलों में संजू का बड़ा योगदान रहा होगा, लेकिन अब लगता है कि शायद ऐसा नहीं था. वैभव सूर्यवंशी आ गए हैं, तो दो ओपनर (यशस्वी और वैभव) पहले से ही तैयार हैं, और आप ध्रुव जुरेल को भी ऊपर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं, तो संजू छोड़ना चाहते हैं, अगर वह ऐसा सोच रहे हैं, तो ऐसा हो सकता है, ये सब अनुमान हैं, मुझे नहीं पता कि उनके और राजस्थान के दिमाग में क्या चल रहा है.''
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से पहले इस स्टार बल्लेबाज का बोर्ड ने तबाह किया करियर, इस वजह से सस्पेंड कर टीम से निकाला बाहर
Tagged:
Sanju Samsonऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर