देवदत्त पडीक्कल नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे केएल राहुल को रिप्लेस करने के दावेदार, नंबर-2 के फैन हैं खुद विराट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
देवदत्त पडीक्कल नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे KL Rahul को रिप्लेस करने के दावेदार, नंबर-2 के फैन हैं खुद विराट

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हुए केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट के बाद तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में राहुल पर भारतीय मध्यक्रम को संभालने का बड़ा दारोमदार था.

लेकिन उनकी इंजरी से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है. राहुल के रिप्लेसमेंट के रुप में देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) को मौका दिया है लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें राहुल की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टीम में देवदत्त पड्डकिल की जगह अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मौका दिया जाना चाहिए था. ये ठीक है कि पड्डकिल रणजी ट्रॉफी में 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 4 मैचों की 6 पारियों में 556 रन बना चुके हैं लेकिन पुजारा का प्रदर्शन भी इस रणजी सीजन में बेहतरीन रहा है.

पुजारा 6 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 673 रन बना चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अनुभव और धैर्य की जरुरत होती है. इस मामले में पुजारा देवदत्त से कहीं आगे हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्षमता देश विदेश में घातक गेंदबाजों के सामने साबित कर चुके हैं. ऐसे में पुजारा केएल राहुल के श्रेष्ठ विकल्प थे. बता दें कि 103 टेस्ट खेल चुका ये दिग्गज WTC फाइनल 2023 से बाहर चल रहा है.

हनुमा विहारी

Hanuma Vihari Hanuma Vihari

केएल राहुल (KL Rahul) की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को भी मौका दिया जा सकता था. भारत की तरफ से 16 टेस्ट खेल चुके हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई यादगार पारियां खेली हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 में भी वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 6 मैचों की 9 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 424 रन बना चुके हैं. विहारी एक स्पिन गेंदबाज का विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं.

नारायण जगदीशन

Narayan Jagadeesan Narayan Jagadeesan

केएल राहुल (KL Rahul) की जगह अगर किसी नए खिलाड़ी को टेस्ट टीम में मौका देना था तो तामिलनाडु के नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) पड्डिकल से अच्छे विकल्प थे. जगदीशन का घरेलू क्रिकेट में पड्डिकल से ज्यादा अनुभव है और जारी रणजी ट्रॉफी में भी उनका शानदार रिकॉर्ड है.

इस सीजन में तिहरा शतक लगाने वाले वे अबतक एकमात्र बल्लेबाज हैं. सीजन के 6 मैचों की 8 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 727 रन बनाए हैं. टॉप स्कोर 321 है. वे मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. बात अगर घरेलू क्रिकेट की करें तो 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 8 शतक लगाते हुए वे 2522 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मैदान कम और अस्पताल में ज्यादा दिन रहता है ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

ये भी पढ़ें- अमित शाह के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या ने लॉन्च कर दी नई लीग, IPL 2024 से पहले उठाया बड़ा कदम

kl rahul cheteshwar pujara Ind vs Eng Hanuma Vihari devdutt padikkal Narayan Jagadeesan