not captain ms dhoni will be seen a new role in csk for ipl 2024

MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला डिफेंडिग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. हालांकि सीज़न की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा दिया है. कैप्टन कूल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है कि वे आने वाले 17वें संस्करण में नए किरदार में नज़र आएंगे. अब माही के फैंस उनके होने वाले नए किरदार का इंतेज़ार बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

नए किरदार में MS Dhoni बिखेरेंगे जलवा?

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने फैंस को दिया झटका, कप्तान नहीं इस किरदार में आएंगे नजर, खुद अपडेट देकर मचाई सनसनी

आईपीएल 2023 में अपनी शानदार कप्तानी से सीएसके को चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी भी आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुके हैं. हालांकि वे आगामी सीज़न में एक कप्तान के रूप में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. 4 मार्च को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक पोस्ट के ज़रिए लिखा, “नए सीज़न और नए ‘किरदार’ के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता. बने रहिए.” ज़ाहिर है कि माही सीज़न से पहले नए अवतार में नज़र आने वाले हैं, लेकिन इस बात की उन्होंने अभी तक पुष्टि नहीं की है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एक बार फिर कैप्टन कूल कप्तानी के तौर पर किसी और को मौका देंगे. जैसा कि पहले जडेजा के साथ कर चुके हैं.

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान!

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने फैंस को दिया झटका, कप्तान नहीं इस किरदार में आएंगे नजर, खुद अपडेट देकर मचाई सनसनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं. उनकी कप्तानी की ताऱीफ न केवल उनके फैंस बल्कि विरोधी भी करते हैं. उन्होंने पहली बार सीएसके को साल 2010 में चैंपियन बनाया था. इसके बाद 2011, 2018, 2021 और 2023 तक ये सिलसिला कायम रहा. आने वाले आईपीएल 2024 का खिताब भी धोनी सीएसके की झोली में डालना चाहेंगे. अगर वे इस बार सीएसके को खिताब दिलाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे आईपीएल ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीताने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं.

कैसा रहा था आईपीएल 2023?

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने फैंस को दिया झटका, कप्तान नहीं इस किरदार में आएंगे नजर, खुद अपडेट देकर मचाई सनसनी

कैप्टन कूल के लिए साल 2023 शानदार रहा था. उन्होंने येलो आर्मी के लिए एक फीनिशर का किरदार प्ले किया था. माही ने पिछले सीज़न 16 मैच में भाग लेते हुए 34.67 की औसत के साथ 104 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा था. उन्होंने 185.71 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.

ये भी पढ़ें: बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला