CSK टीम की कप्तानी छोड़ अब धोनी ने संभाली ये बड़ी जिम्मेदारी, जानिए खिलाड़ी के तौर पर IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
not captain ms dhoni can become the mentor of csk in ipl 2024

एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बार नहीं बल्कि 5 बार चैंपियन बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैप्टन कूल आईपीएल में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. खुद धोनी भी इस बात के संकेत दें चुके हैं. यही कारण है कि यह उनका आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि धोनी IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद इस टीम से बतौर मेंटर (Mentor) जुड़ सकते हैं.

MS Dhoni संभाल सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

publive-image

आईपीएल का 17वां सीजन अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. उससे पहले सभी फ्रेंचाइंडियों ने अपने कोचिंग स्टॉफ के रुप में दिग्गज खिलाड़ियों को चुन लिया है. बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की ओर से खेले. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर बैटिंग कोच अपने साथ जोड़ लिया.

जबकि पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर की घर वापसी हो चुकी है. उन्होंने KKR के ने IPL 2024 से पहले बतौर मेंटर अपने साथ जोड़ दिया है. केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में ही आईपीएल का पहला खिताब जीता था. खबर है कि सुरैश रैना LSG से बतौर मेंटर जुड़ सकते हैं. ऐसा उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट कर संकेत दें दिया है.

अंत में अपने मुद्दे पर आते हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई के कप्तान है. इस साल वह आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह क्या फ्रेंचाइजी बतौर मेंटर अपमे साथ जोड़ सकती है? तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि धोनी इस रोल को CSK के लिए बखूबी निभा सकते हैं. वह काफी लंबे  समय से चेन्नई से चुड़े हैं. वह इस टीम की हर चीज से वाकिफ है.

धोनी खेल चुके हैं IPL में 200 से अधिक मैच

publive-image

आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों की सूची में एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम टॉप आता है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. धोनी ने आईपीएल में 226 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए 133 मैच जीते और 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उनका विनिंग प्रतिशत 59.37 है. जो कि आईपीएल में बनें कप्तानों से सबसे अधिक है. इन आंकड़ों देखने को बाद CSK उन्हें हाल हाल में बतौर मेंटर जोड़ना का अप्रोच कर सकती है.

यह भी पढ़े: दे छक्के पे छक्का, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की रिमांड लेने के लिए कसी कमर, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

MS Dhoni chennai super kings csk IPL 2024