अक्षर या वरूण नहीं बल्कि ये ऑलराउंडर होगा पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉप, भारत की प्लेइंग-XI आई सामने
Published - 12 Sep 2025, 04:17 PM | Updated - 12 Sep 2025, 04:18 PM

Table of Contents
Pakistan : एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेज़बान सयुंक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला पाकिस्तान (Pakistan) के विरूद्ध होना हैं। यह मुक़ाबला 14 सितम्बर को दुबई में खेला जायेगा।
ऐसे में खबर आ रही थी कि अक्षर या वरूण में से किसी एक खिलाड़ी को पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बाहर किया जा सकता है। लेकिन, उनकी जगह यूएई के खिलाफ गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस ऑलराउंडर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से ड्रॉप किया जा सकता है, जबकि उनकी जगह गौतम गंभीर अपने इस फेवरेट खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
Pakistan के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव?
यूएई के खिलाफ शानदार जीत दर्ज़ करने के बाद भारतीय टीम ने सही बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और आलराउंडर के साथ संतुलित टीम का चयन किया। इस मैच से पहले तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का खेला जाना तय माना जा रहा था। लेकिन पिच और दुबई की कंडीशन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने स्पिन गेंदबाज़ो को खिलाने का फैसला किया। टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवती के साथ टीम में अक्षर पटेल को जगह मिली।
इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लिए जिसमे कुलदीप ने अकेले चार विकेट झटके। वही 14 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार ऑलराउंडर शिवम दुबे को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह मध्यक्रम में रिंकू सिंह को शामिल करने पर विचार हो रहा है।
रिंकू की फिनिशिंग क्षमता और दबाव की स्थिति में मैच नियंत्रित करने की कला पाकिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम को और मजबूत बनाएगी। इस बदलाव से टीम का संतुलन बरकरार रहेगा और बल्लेबाज़ी में गहराई बढ़ेगी।
मध्यक्रम में बदलाव: शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह
यूएई के खिलाफ शिवम दुबे ने गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट लिए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग की गहराई को बढ़ाते हुए उन्हें उस मैच से ड्रॉप करके रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता हैं। पिच स्पिन गेंदबाज़ो के लिए मददगार साबित हुई हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में बरकरार रखेगी। अक्षर अपनी गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी टीम को गहराई देते हैं, इसलिए उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम और फिनिशिंग क्षमता को मजबूत करने के लिए रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। रिंकू दबाव की स्थिति में बड़े शॉट खेल सकते हैं और अंतिम ओवरों में टीम को नियंत्रण में रखने में सक्षम हैं। इस बदलाव से टीम का मिडिल ऑर्डर और रणनीतिक संतुलन दोनों मजबूत होंगे।
पाकिस्तान की टीम: मजबूत गेंदबाज़ी लेकिन कमजोर मध्यक्रम
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम का नेतृत्व सलमान अली आगा कर रहे हैं। उनकी टीम में फखर ज़मान, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और मोहम्मद नवाज जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाज़ी के मामले में पाकिस्तान काफी मजबूत दिखता है और तेज़ गेंदबाज़ों की यूनिट विपक्षी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बैटिंग लाइन-अप है।
फखर ज़मान और साहिबजादा फरहान बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं, लेकिन उनकी निरंतरता की कमी के कारण टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं । मिडिल ऑर्डर अनुभवहीन है और दबाव की स्थिति में अक्सर कमजोर पड़ जाता है। यही वजह है कि भारत को इस हिस्से में दबाव बनाने और मैच पर नियंत्रण बनाए रखने का बड़ा मौका मिल सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI
यूएई के खिलाफ भारत की टीम ने संतुलित और मजबूत प्रदर्शन दिखाया, जिसमें बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और ऑलराउंड क्षमता का अच्छा मेल नजर आया। हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) जैसी चुनौतीपूर्ण टीम के खिलाफ टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना है। ऑलराउंडर शिवम दुबे को पाकिस्तान के खिलाफ टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह मध्यक्रम में रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI इस प्रकार है:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह , हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़े : India vs Pakistan PITCH REPORT: 100 रन से पहले ही OUT हो जाएगी पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल पिच पर फिर तांडव करेंगे भारतीय बॉलर