आवेश खान नहीं बल्कि ये 3 गेंदबाज थे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के हकदार, नंबर-3 के नाम से ही कांपते हैं बल्लेबाज

Published - 13 Jan 2024, 10:53 AM

Avesh Khan नहीं बल्कि ये 3 गेंदबाज थे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के हकदार, नंबर-3 के नाम से...

Avesh Khan: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए कई सीनियर्स खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

जबकि आवेश खान (Avesh Khan) समेत कई युवा प्लेयर्स को मौका मिला. जो इस सीरीज में खेलने के लिए किसी भी तरह से डिजर्व नहीं करते थे. हम आपको इस लेख में 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो हर हाल में टेस्ट सीरीज खेलने के हकदार थे. जिन्हें नजरअंदाज कर दिया. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे मे...

1. भुवनेश्वर कुमार

bhuvneshwar kumar test

भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. जबकि एक समय ऐसा था जब उनकी टीम इंडिया में तूंती बोलती थी. भुवनेश्वर ने पॉवर प्ले में विकेट लेने का एक अलग ही मुकाम हासिल किया था. लेकिन साल 2022 से वह मैन इन ब्लू का हिस्सा नहीं सके हैं.

भुवनेश्वर कुमार मे घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी का नमूमा पेश किया, सयैद मुश्ताक अली में उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे, वहीं विजय हजारे में 11 विकेट अपने नाम किए. उनकी मौजूदा प्रदर्शन को देखने उन्हें आवेश खान (Avesh Khan) की जगह लिया जा सकता था. भुवनेश्वर अनुभव के मामले में आवेश से कहीं आगे हैं.

2. दीपक चाहर

दीपक चाहर
दीपक चाहर

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दीपक चाहर को चुना जा सकता था. दीपक हालियां फॉर्म शानदार है. वह भले ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. जो आवेश खान (Avesh Khan) से कई गुना अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे.

बता दें कि दीपक चाहर ने आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. घरेलू क्रिकेट में गुजरात के खिलाफ 6 विकेट लिए. उनकी इस फॉर्म का फायदा भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता था. लेकिन चयनकर्ताओ ने उनकी ओर ध्यान ही नहीं दिया.

3. मोहम्मद शमी

mohammed shami
mohammed shami

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम मोहम्मद शमी है. जिन्हें विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करने के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शमी ने वनडे विश्व कप में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 24 विकेट लिए थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिलेक्ट किया जाना चाहिए था.

शमी टेस्ट प्रारूप में आवेश खान (Avesh Khan) से बेहतर विकल्प हैं. बता दें कि शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 229 विकेट चटकाई है. जबकि आवेश ने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. इस सीरीज में उनका डेब्यू हो सकता है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया से बाहर होने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, वापसी के लिए कर रहे हैं यह काम, VIDEO शेयर कर दिखाया अपना भौकाल

Tagged:

IND vs ENG 2024 avesh khan Mohammed Shami bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.