New Update
PCB : चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB जोरों-शोरों से तैयारी कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया भी चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आएगी। लेकिन BCCI ने एक बार फिर कड़े शब्दों में सुरक्षा का हवाला देकर साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पड़ोसी देश का दौरा नहीं करेगी।
BCCI ने हाइब्रिड मॉडल के तहत यह टूर्नामेंट खेलने का प्रस्ताव रखा है। अब भारत के खिलाड़ी वहां जाएंगे या नहीं, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन उससे पहले आपको उन घटनाओं के बारे में बताते हैं, जब पाकिस्तान दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों पर हमला हुआ था।
इन दो भारतीय खिलाड़ियों पर PCB की मेजबानी में हमला हुआ
- दरअसल, भारतीय टीम 1989-90 में पीसीबी( PCB) की मेजबानी में पाकिस्तान दौरे पर गई थी।
- यह टीम इंडिया टेस्ट मैच खेलने गई थी। इस दौरे के दौरान भारतीय खिलाड़ी के. श्रीकांत पर हमला हुआ था। खबर आई कि एक धार्मिक संगठन से जुड़े व्यक्ति ने उन्हें मुक्का मारा।
- यह घटना उनके साथ तब हुई जब वह मैच के दौरान मैदान पर टहल रहे थे। संजय मांजरेकर ने अपनी किताब में उस घटना का जिक्र किया और बताया कि हमले में एक पाकिस्तानी समर्थक ने श्रीकांत की जर्सी भी फाड़ दी थी।
- सिर्फ श्रीकांत ही नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी यही हमला किया गया था।
- इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लोहे की चीज से वार किया गया था।
- इस बात का खुलासा उस दौरे पर टीम इंडिया के मैनेजर रहे चंदू बोर्डे ने किया था।
सचिन तेंदुलकर की टीम पर हुआ था पत्थरों से हमला
- हालांकि इन दो घटनाओं के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों पर पाकिस्तान के लोगों ने हमला किया था।
- यह साल 1997 की बात है, जब सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली भारतीय टीम पीसीबी (PCB) की मेजबानी में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों पर हमला हुआ।
- भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों पर पत्थरों से हमला किया गया, जिन भारतीय खिलाड़ियों पर हमला हुआ उनमें सौरव गांगुली, नीलेश कुलकर्णी, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती शामिल थे।
- मोहंती पर हुए हमले के बाद भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था।
2006 में पाकिस्तान दौरे पर भी हुआ था हमला
- इसके बाद जब टीम इंडिया ने 2006 में पीसीबी ( PCB) की मेजबानी में पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी
- तब कराची टेस्ट के दौरान सचिन तेंदुलकर पर पत्थर फेंके गए थे। सचिन ही नहीं, इस दौरे पर इरफान पठान को भी निशाना बनाया गया था।
- इरफान ने एक इंटरव्यू में 2006 के पाकिस्तान दौरे के दौरान अपने ऊपर हुए हमले का भी जिक्र किया है।
- उन्होंने बताया है कि पहले वनडे के दौरान उन पर किसी धातु की वस्तु से हमला किया गया था। यह तब हुआ जब वह मिड-विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे।
- टीम इंडिया के मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर भी 2006 के पाकिस्तान दौरे के दौरान हमला हुआ था।
- रावलपिंडी में खेले गए वनडे मैच में फील्डिंग करते समय उन पर छोटी सी वस्तु से हमला किया गया था, जब उन्होंने यह घटना अंपायर को बताई तो अंपायर ने कुछ देर के लिए मैच भी रोक दिया था।
यह भी पढ़ें: अगले 24 घंटे में IND-PAK की क्रिकेट के मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE