'माही भाई की स्टंपिंग...' MI के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', सूर्या की विकेट उड़ाया मजाक!

Published - 23 Mar 2025, 06:56 PM

Noor Ahmad CSK

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) को अपने गढ़ में एक बार फिर शिकस्त का स्वाद चखा दिया है। ऋतुराज की कप्तानी वाली येलो आर्मी ने ब्लू आर्मी को न सिर्फ घर में हराया बल्कि उनके सीजन के पहला मैच जीतने का ख्वाब भी चकनाचूर कर दिया। साल 2012 के बाद से एमआई सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीत पाई है, जिसको एक दशक से भी अधिक समय बीत गया है। वहीं, एमआई की हार में सबसे बड़ा कारण सीएसके (CSK vs MI) के बाएं हाथ के फिरकी स्पिनर नूर अहमद बने, जिन्होंने ब्लू आर्मी के खिलाफ चार विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी। नूर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। मैच के बात नूर ने धोनी को लेकर क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच बने नूर अहमद
Noor Ahmad CSK POTM

मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के खिलाफ चेन्नई के एम. ए चिदंबरम में अफगानिस्तान के इस फिरकी गेंदबाज ने सीएसके के लिए चार ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 18 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए नूर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि

''आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना बेहद खास होता है। मैं खुश ही की हमारी टीम मैच जीत गई और उस जीत में मेरा भी योगदान है। मैं गेंदबाजी के दौरान सिर्फ इस बात पर ध्यान दे रहा था कि मेरी गेंद सटीक जगह पर गिरे। इस मैच में सूर्या (सूर्यकुमार यादव) का विकेट काफी खास था और महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग (0.12 सेकेंड में) काफी शानदार थी। स्टंप के पीछे माही (महेंद्र सिंह धोनी) भाई जैसे किसी व्यक्ति का होना काफी अच्छा लगता है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा समर्थन है।''

MI को नूर ने फिरकी में फंसाया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही क्योंकि उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनके साथी सलामी बल्लेबाज रियान रिकेल्टन 13 के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने। दोनों सलामी बल्लेबाजों का शिकार खलील अहमद ने किया था और इनके बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद नाम जो तूफान चेपॉक स्टेडियम में आया उसमें एमआई (CSK vs MI) के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर सबको उड़ाकर ले गया।

नूर के सामने दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी भी बेबस दिखाई दे रहे थे। नूर ने इस मैच में 18 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसके चलते एमआई पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 155 रन ही बना सके, जिसे सीएसके (CSK vs MI) ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढे़ं- ''MI इसके लिए जाना जाता है...'' CSK से हारकर भी खुश हुए सूर्यकुमार यादव, गिनाने लगे मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत

ये भी पढे़ं- रोहित के डक से मुंबई की हार तक.... CSK vs MI मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड , हिटमैन ने कटवाई अपनी नाक

Tagged:

Noor Ahmad IPL 2025 CSK vs MI