IPL 2022 में अफ़ग़ानिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं। आज यानी मंगलवार को इस साल होने वाली मैगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों के नाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में 370 भारतीय खिलाड़ी है जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी को इस सूची में जगह दी गई है। इन 220 विदेशी खिलाड़ियों में से 17 अफ़ग़ानिस्तानी खिलाड़ी हैं।
IPL 2022 Auction के लिए हुआ शॉर्ट लिस्ट
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आईपीएल इतिहास में शानदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी है। अब IPL 2022 में इस सूची में एक और अफ़ग़ानिस्तानी स्पिनर का नाम जुड़ सकता है। हैरानी की बात ये है कि ये खिलाड़ी अभी महज 17 साल का है।
भाई के कहने पर शुरू किया था क्रिकेट खेलना
दरअसल हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्डकप में सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने वाले नूर अहमद की। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने IPL 2022 ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है। नूर भी एक स्पिन गेंदबाज है। साल 2020 में भी नूर अंडर-19 विश्वकप खेल चुके हैं। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 15 वर्ष थी।
नूर अहमद के क्रिकेट खेलने की कहानी बेहद दिलचस्प है। नूर ने अपने भाई के कहने पर क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। एक इंटरव्यू के दौरान नूर ने कहा था कि
“मैं अपने बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेला करता था, खोस्त में जहां हम रहते हैं. मैं राष्ट्रीय टीम को टीवी पर खेलते हुए देखा करता था और सपना देखा करता था कि मैं भी एक दिन खेलूंगा. मेरी गेंदों को खेलने में कई लोगों को परेशानी होती थी. मेरे एक बड़े भाई ने मुझे सुझाव दिया कि मुझे क्रिकेट एकडेमी में जाना चाहिए.”
2020 में घिरे थे विवादों में
साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नूर विवादों से घिर गए थे। इस मैच में उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद हुराइयार को मांकडिंग से आउट किया था मांकडिंग को लेकर हमेशा विवाद रहा है और कई लोग इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं. नूर अहमद (Noor Ahmad) ऑस्ट्रेलिया की 20 ओवर वाली बिग बैश लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से उन्हें इमरान ताहिर के चोटिल होने के बाद मौका दिया गया था। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि 17 साल के इस खिलाड़ी पर IPL 2022 में कितने करोड़ की बोली लग सकती है।