टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहे नितीश राणा ने बल्ले से मचाया कोहराम, 14 गेंदों में 64 रन ठोक सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
nitish rana hit 64 runs in 14 ball in UP T20 League 2023

Nitish Rana: भारतीय बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तरस गए हैं. राणा को लगभग 2 साल से नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन यह खिलाड़ी शांत नहीं बैठा और अपने बल्ले से कहर बरपा रहा है. वो यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) की ओर से कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं. 7 सितंबर को खेले गए मुकाबले में नितीश राणा ने कानपुर सुपरस्टार (Kanpur Superstars) के खिलाफ 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसकी वजह से उनकी टीम ने 6 गेंद शेष रहते ही विरोधियों को धूल चटा दी. कैसी रही उनकी ये इनिंग आइये जानते हैं.

Nitish Rana ने खेली आतिशी पारी

Nitish Rana Nitish Rana

यूपी टी20 लीग का 16वां मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार (Kanpur Superstars vs Noida Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने एकतरफा जीत दर्ज की. उन्होंने कानपुर सुपरस्टार्स को 8 विकेट से धूल चटा दी. टीम इंडिया से बाहर चल रहे नितीश राणा (Nitish Rana) ने इस मैच में 86 रनों की आक्रामक पारी खेली.

राणा ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्कों की मद्द से 64 रन ठोक दिए. यह रन उनके बल्ले से  मात्र 14 गेंदों में आए. उनकी बेहतरीन इस पारी की वजह से नोएडा ने 6 गेंद शेष रहते हुए 19नें ओवर में 165 रनों का स्कोर बड़ी आसानी से चेज कर लिया.

टीम इंडिया में एंट्री के लिए तरसे नितीश राणा

Nitish Rana Nitish Rana

नितीश राणा (Nitish Rana) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने IPL 2023 में बतौर कप्तान रिंकू सिंह के साथ कई शानदार मैच जिताऊ पारियां खेली. लेकिन उसके बावजूद भी वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. बता दें राणा ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसमें वह 12 गेंदों में 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे.

नितीश राणा ने भारत के लिए 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमनुसार 14 और 27 रन बनाए हैं.ऐसे में बड़ा सवाल यह कि एक तरफ युवा खिलाड़ियों मौका मिला है. जबकि राणा को नजर अंदाज किया जा रहा है. क्या भविष्य में वह दोबारा मैन इन ब्लू में नजर आए पाएंगे?

यह भी पढ़ेंविराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को माना टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान

team india nitish rana