क्रिकेट मैच में कभी किसी ने नहीं रचा ऐसा इतिहास, इस गेंदबाज ने सिर्फ10 रन देकर लिए 10 विकेट, चर्चा में खिलाड़ी

Published - 12 Jul 2024, 08:17 AM

No one has ever created such history in a cricket match This bowler took 10 wickets for just 10 runs

Cricket: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो टूटना तो दूर की बात है। कोई भी गेंदबाज इसके करीब भी नहीं पहुंच पाया है। यह रिकॉर्ड एक ही पारी में 10 रन देकर 10 विकेट लेने का है। यह रिकॉर्ड तब बना जब एक गेंदबाज ने 10 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम की, जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकता। कौन है यह गेंदबाज और किस टूर्नामेंट में उसने यह रिकॉर्ड बनाया, आइए आपको बताते हैं?

इस गेंदबाज ने Cricket मैच में 10 रन देकर लिए 10 विकेट

  • दरअसल, इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Cricket) मैच में हेडली-वेरिटी नाम के गेंदबाज ने 12 जुलाई 1932 में यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए नॉटिंघमशायर को हराया था।
  • इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 19.4 ओवर में 10 रन देकर 10 विकेट लिए थे, जिसमें उन्होंने 16 मेडन ओवर फेंके। मैच में एक समय नॉटिंघमशायर 99 रन से आगे था।
  • लेकिन उसके बाद वेरिटी के कहर के आगे नॉटिंघमशायर ने घुटने टेक दिए और यॉर्कशायर ने मैच 10 विकेट से जीत लिया।
  • इस दौरान उन्होंने हैट्रिक समेत सिर्फ 10 विकेट लिए। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम 10 विकेट हॉल है।

14 साल की उम्र में छोड़ दिया स्कूल

  • ऐसे कई शानदार प्रदर्शनों की वजह से हेडली-वेरिटी को इंग्लैंड की टीम में भी मौका मिला।
  • लेकिन इंग्लैंड के इस गेंदबाज का इंग्लिश टीम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था।
  • 18 मई 1905 को जन्मे हेडली-वेरिटी ने 14 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया और अपने पिता के साथ काम करना शुरू कर दिया, जो एक कोयला कंपनी में काम करते थे।
  • इसके बाद उन्होंने रॉडन की दूसरी टीम के साथ क्रिकेट (Cricket) खेला।
  • वेरिटी को अपना प्रोफेशनल क्रिकेट करियर शुरू करने का मौका मिला और उन्हें यॉर्कशायर की टीम में जगह मिली। काउंटी में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उन्हें इंटरनेशनल कैप के तौर पर मिला।

हेडली-वेरिटी ने इंग्लैंड के लिए 40 टेस्ट मैच खेले

  • हेडली-वेरिटी ने 1931 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
  • उन्होंने 40 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 669 रन बनाए थे। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 144 विकेट भी लिए थे।
  • इंग्लैंड के इस गेंदबाज की खास बात यह थी कि वह इनस्विंगर और आउटस्विंगर दोनों तरह की गेंदबाजी कर सकते थे।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के सामने अपनी मनमानी चला रही BCCI, हेड कोच के रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं मान रही ये बात

Tagged:

England Cricket Team nottinghamshire hedley verity cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.