ODI World Cup 2023: भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है. वनडे विश्व कप क्वालिफायर के प्लेऑफ मुकाबले जहां नामीबिया में खेले जा रहे हैं वहीं साउथ अफ्रीकी देश जिंबाब्वे विश्व कप के क्वालिफायर मैचों को होस्ट करेगा. जो टीमें सीधे विश्व कप में एंट्री नहीं कर पाई हैं उन्हें क्ववालिफायर खेलने के लिए जिंबाब्वे जाना होगा. इसी बीच क्वालिफायर मुकाबले से जुड़ी एक अहम खबर आई है जो इन मुकाबलों को और रोचक बना सकती है.
क्या है क्वालिफायर मुकाबले से जुड़ी ताजा अपडेट?
इएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक जिंबाब्वे में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के क्वालिफायर मैचों में डीआरएस का नियम लागू नहीं होगा. ये एक बड़ी खबर है. डीआरएस के न होने से कई मैचों पर प्रभाव पड़ सकता है और इसका खामियाजा भी कई बड़ी टीमों को भुगतना पड़ सकता है. हाल के दिनों में फिल्ड अंपायर द्वारा दिए अनेकों गलत निर्णयों के उदाहरण हमारे सामने हैं ऐसे में क्वालिफायर मुकाबलों से DRS को हटाया जाना ICC का एक गलत फैसला साबित हो सकता है.
क्या है DRS ?
डीआरएस (DRS) का फुल फॉर्म डिसीजन रिव्यू सिस्टम होता है. इस नियम के तहत अगर बल्लेबाज या फिल्डिंग कर रही टीम फिल्ड अंपायर द्वारा दिए गए किसी निर्णय से सहमत या संतुष्ट नहीं है तो वो थर्ड अंपायर से फैसला मांग सकती है. अक्सर देखा जाता है कि थर्ड अंपायर फिल्ड अंपायर के फैसले को बदल देते हैं. क्वालिफायर में DRS न होने के बाद फिल्ड अंपायर का फैसला ही आखिरी होगा.
कब होंगे क्वालिफायर मुकाबले?
विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफायर मुकाबलो का आयोजन 18 जून से 9 जुलाई 2013 के बीच जिंबाब्वे में किया जाएगा. इसमें 10 टीमें भाग लेंगी और कुल 34 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि वनडे विश्व कप में भाग लेने के लिए अफगानिस्तान जैसी नई टीम क्वालिफाई कर गई है जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को क्वालिफायर मैच खेलने होंगे.
ये भी पढ़ें- “वहां वो कर क्या रहा था…”, संजू सैमसन पर बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा, सरेआम फटकार लगाते हुए कह दी चुभने वाली बात