कोई भी कोच मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज नहीं बना सकता, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
no coach can create an artist like mohammed shami said coach paras mhambrey

Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से किसी गेंदबाज ने पूरी दुनिया को हैरानी में डाला तो वो थे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). शमी की घूमती और स्विंग होती गेंदों को खेलने का खतरा कोई भी बल्लेबाज नहीं लेना चाहता था. गेंद कब स्विंग होकर विकेट में चली जाए और कब बैट को छूती हुई किसी फिल्डर के हाथ में पहुँच जाए कुछ पता नहीं था. विश्व कप में अपने प्रदर्शन से शमी ने सबका दिल जीता है और भारतीय क्रिकेट के एक नए सुपरस्टार के रुप में उभरे. अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने मोहम्मद शमी पर बड़ा बयान दिया है.

गेंदबाजी कोच का Mohammed Shami पर बड़ा बयान

Paras Mhambrey Paras Mhambrey

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, 'कोई भी गेंदबाजी कोच मोहम्मद शमी जैसा आर्टिस्ट नहीं बना सकता है.' महाम्ब्रे ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि जिस तरह का प्रदर्शन शमी ने विश्व कप में किया उसमें उनकी मेहनत और प्रतिभा का योगदान है न कि किसी कोच का.

विश्व कप में मोहम्मद शमी का जबरदस्त रहा है प्रदर्शन

Mohammed Shami Mohammed Shami

विश्व कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका नहीं दिया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के 5 वें मैच से वे फिल्ड पर उतरे और उसके बाद तो पूरे विश्व कप में उनके नाम की धूम रही. फाइनल तक खेले 7 मैचों में उन्होंने 24 विकेट झटके और टूर्नामेंट के श्रेष्ठ गेंदबाज बने. इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शमी विश्व कप इतिहास में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट झटके थे. वनडे इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज का ये श्रेष्ठ प्रदर्शन था.

शमी के अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

Mohammed Shami (6) Mohammed Shami

33 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 2023 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. वे अबतक 64 टेस्ट में 229, 101 वनडे में 195 और 23 टी 20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 110 आईपीएल मैचों में भी उनके नाम 127 विकेट हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि शमी विश्व कप 2023 जैसा प्रदर्शन टी 20 विश्व कप 2024 में करें और टीम इंडिया को चैंपियन बनाएं.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर से पंगे लेना श्रीसंत को ही पड़ गया भारी, तेज गेंदबाज के खिलाफ इस वजह से हुई कानूनी कार्रवाई, बोर्ड ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत

team india Mohammed Shami Paras mhambrey