'विराट कोहली फिनिशर नहीं...', न्यूजीलैंड से जीत के बाद फिर बदले गौतम गंभीर के तेवर, दे डाला चौंका देने वाला बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
no better finisher than virat kohli he is a chase master said gautam gambhir

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में खेले गए विश्व कप 2023 के अपने 5 वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. विराट ने एक छोड़ संभालते हुए 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेल भारत को 20 साल में आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत दिलाई. कोहली की इस पारी को देखने के बाद देश विदेश में फैले उनके करोड़ों क्रिकेट फैंस खुश हैं. इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इस बल्लेबाज पर बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली फिनिशर नहीं है

Gautam gambhir Gautam Gambhir

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की मैच जीताऊ पारी के बाद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन पर बड़ा बयान दिया. गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली से बेहतर फिनिशर कोई नहीं हैं. फिनिशर का मतलब सिर्फ वो बल्लेबाज ही नहीं होता जो 5,6,7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. कोहली एक चेज मास्टर हैं. जो पारी उन्होंने आज खेली है वो न जाने भारत के लिए अपने करियर के दौरान कितनी बार खेल चुके हैं.'  मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने भी ये ही बात कही थी.

आग उगल रहा विराट कोहली का बल्ला

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला विश्व कप 2023 में आग उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली इस एडिशन के टॉप स्कोरर हो गए हैं. 85, 55, 16, 103 और 95 की पारी खेलते हुए वे अबतक 5 मैचों में 354 रन बना चुके हैं.  विराट का बल्ला यूंही चलता रहा तो सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों (49) का रिकॉर्ड तो टूट ही जाएगा साथ ही भारत को विश्व चैंपियन भी बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

वनडे के सर्वकालिक महान बल्लेबाज

Virat Kohli (8) Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli)  के पास अभी काफी समय बचा है लेकिन उन्होंने अब तक जैसी क्रिकेट अपने करियर के दौरान खेली है उसमें कम से कम वनडे क्रिकेट के तो वे महानतम बल्लेबाज बन ही चुके हैं. विराट 286 वनडे मैचों में 48 शतक और 69 अर्धशतक जड़ते हुए 13,437 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 183 रन है. अपने करियर के दौरान कोहली ने इतनी यादगार पारियां खेली है जिसे उगंली पर गिना नहीं जा सकता है. यही वजह है कि वे करियर के दौरान ही महान बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शमी ने की घोषणा, तो कैमरे से आया मेडल, खास अंदाज में मिला श्रेयस अय्यर को तोहफा, तो छूटी रोहित-विराट समेत पूरी टीम की हंसी

Gautam Gambhir Virat Kohli team india IND vs NZ World Cup 2023