NO-BALL: भारत-साउथ अफ्रीका (INDW vs SAW) के बीच खेला गया लीग स्टेज के आखिरी मैच में दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) का आखिरी ओवर बेहद रोमांचक रहा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को किसी भी हाल में क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले को जीतना था. लेकिन, इस हाई वोल्टेज मैच में मिताली राज की कप्तानी में भारत टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ सेमीफाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया. दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) के आखिरी ओवर में नो-बॉल (NO-BALL) का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. जिसने मैच के सीन को ही पलटकर रख दिया.
आखिरी ओवर के रोमांच ने खत्म कर दिया टीम इंडिया के वर्ल्ड कप का सफर
दरअसल आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत हासिल करने के लिए 6 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे. क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए तृषा चेट्टी खड़ी थीं. वहीं नॉन स्ट्राइक पर उनका साथ देने के लिए मिनॉन डुप्री बल्लेबाजी कर रही थीं. जबकि मिताली राज ने अंतिम ओवर के लिए दीप्ति शर्मा पर भरोसा जताया. उन्होंने 50वें ओवर की पहले गेंद पर सिंगल दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर डुप्री ने 1 रन आसानी से पूरा किया और दूसरे रन की लालच में तृषा चेट्टी को रनआउट का शिकार होना पड़ा.
50वें ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्री ने आसानी से सिंगल लिया. वहीं चेट्टी का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इस्माइल ने इस ओवर की चौथी गेंद पर आसानी 1 रन पूरा किया और जीत के लिए 2 गेंद पर साउथ अफ्रीका को 3 रन चाहिए थे. इस ओवर की 5वीं गेंद पर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला और नो बॉल (NO-BALL) का जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिला.
नो बॉल ने छीन ली भारत से उसकी जीत
दीप्ति शर्मा के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर डुप्री ने आगे बढ़ते हुए खेला और लॉन्ग ऑफ पर फिल्डिंग के लिए खड़ी हरमनप्रीत ने एक जबरदस्त कैच लपका. इस दौरान ऐसा लगा मैच भारत ने अपने पक्ष में कर लिया है. क्योंकि जीत के लिए अफ्रीका को 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. इस विकेट की खुशी सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीम इंडिया का पूरा ड्रेसिंग रूम मना रहा था. लेकिन, तभी मैदानी अंपायर ने बुरा फैसला सुनाया.
दीप्ति शर्मा की इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल (NO-BALL) करार दिया. यह मामला बहुत ही करीब था और आखिर में अफ्रीका को मैच अपने पक्ष में करने का मौका मिल गया. एक नो बॉल ने ना सिर्फ मैच के रोमांच को पलटा बल्कि टीम इंडिया को इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया. हार के साथ ही वनडे महिला विश्व कप में भारत के सफर का अंत भी हो चुका है.