विश्व कप 2024 से पहले चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, तो ये घातक ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस, सिर्फ 20 की उम्र में बल्ले-गेंद से मचा रहा है कोहराम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Nitish Reddy , Hardik Pandya,team india,t20 World Cup 2024

Hardik Pandya: टीम इंडिया को जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है. मेगा इवेंट के लिए हार्दिक पंड्या को भारत का उप-कप्तान बनाया गया है. लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी फिटनेस भारत के लिए बड़ी चुनौती रही है. पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था. लेकिन अगर हार्दिक आगामी विश्व कप से पहले चोटिल हो जाते हैं, तो मेन इन ब्लू को इस बार अधिक परेशानी नहीं होने वाली है. क्योंकि भारत के पास उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट का विकल्प मौजूद है, जिसका अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Hardik Pandya की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

  • दरअसल, जिस खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि नितीश रेड्डी हैं, जिनका प्रदर्शन हालिया आईपीएल सीजन में काफी अच्छा रहा है.
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 का 50वां मैच SRH और RR के बीच खेला गया, जिसे SRH ने 1 रन से जीत लिया.
  • हैदराबाद की जीत में युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने बेहद अहम भूमिका निभाई है.
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय SRH टीम के हालात अच्छे नहीं थे. लेकिन नितीश रेड्डी ने मैदान पर टिककर बल्लेबाजी की और अपनी टीम का स्कोर 201 तक पहुंचाया.

नीतीश ने 76 रनों की नाबाद पारी खेली

  • आपको बता दें कि नीतीश 42 गेंदों पर 76 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे.
  • सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि 20 साल के खिलाड़ी ने SRH के लिए लगभग हर मैच में इसी तरह का प्रदर्शन देखा है
  • खास बात यह है कि न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी नीतीश का प्रदर्शन शानदार है, जिससे वह जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं.
  • साथ ही अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की फिटनेस का कारण मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 रहता है तो चयनकर्ता के पास नीतीश का विकल्प रहेगा.
  • क्योंकि हार्दिक की तरह वह भी गेंद और बल्ले दोनों से माहिर हैं. इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट लगाने की भी क्षमता रखते हैं.

नितीश रेड्डी का प्रदर्शन

  • अगर आईपीएल 2024 में नितीश रेड्डी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 पारियों में 54 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए हैं
  • इन मैचों में उन्होंने 7 ओवर में औसत से कुल 3 विकेट लिए हैं। 23 की और इकॉनमी 7 की.
  • ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने आईपीएल (आईपीएल 2024) में 9 मैचों की 6 पारियों में 54.75 की औसत और 154.23 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं. रेड्डी ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच खेला

ये भी पढ़ें: सिराज-अर्शदीप या आवेश नहीं, बल्कि ये 3 तेज गेंदबाज थे T20 World Cup 2024 में चयन के हकदार, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

ये भी पढ़ें: ‘लग रहा था कि….’ राजस्थान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से खिलखिलाए पैट कमिंस, अपनी टीम की जमकर की प्रशंसा

team india hardik pandya T20 World Cup 2024 nitish reddy