''मुझे गलत समझा गया...'' नीतीश रेड्डी धोनी को लेकर दिये गए बयान पर दी सफाई, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Published - 02 Jun 2024, 11:03 AM

Nitish Reddy ने धोनी पर दिए बयान पर दी सफाई, सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

Nitish Reddy: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले वह आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ भी मैदान पर नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने धोनी की तकनीक पर सवाल खड़े किए थे. वहीं अब उन्होंने अपने इस बयान पर सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते है रैड्डी ने धोनी को लेकर आखिरकार कहना क्या चाहते थे?

Nitish Reddy ने धोनी पर दिए बयान पर लिया यू-टर्न

  • आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके ने 5 बार खिताब जीता है.
  • इसके अलावा धोनी के संक्षरण में कई युवा खिलाड़ियों का करियर संभाला है. भला ऐसे में कोई क्रिकेटर धोनी के काम या उनकी तकनीक में कैसे कभी निकाल सकता है.
  • नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने एक वीडियो में धोनी की तकनीक पर सवाल खड़े किए थे.
  • लेकिन, उन्होंने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट में अपनी सफाई दी है. रेड्डी के मुताबिक उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया.
  • उनके बयान को लेकर झूठी और गलत खबर फैलाई गई. ऐसा खिलाड़ी का कहना है. जिस पर नीतीश ने अपनी राय एक बार फिर सोशल मीडिया पर रखी है.

सोशल मीडिया पर लिखा एसआरएच खिलाड़ी ने भावुक पोस्ट कर दी सफाई

  • इंस्टग्राम पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें धोनी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते लिखा है कि,

''मैंने माही भाई को हमेशा से ही गले लगाया है और उनका काफी बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वो सवाल स्किल और माइंडसेट को लेकर था, जो सबसे अहम फैक्टर होता है. धोनी भाई का उदाहरण लेते हुए मैंने माइंडसेट का चयन किया.

मेरा ये मानना है कि सफलता पाने के लिए माइंडसेट का काफी बड़ा रोल होता है. मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में जो कहा था, उसका गलत मतलब निकाला लिया गया. कुछ लोगों ने वीडियो को क्रॉप करके छोटा कर दिया. बिना पूरी कहानी सुने कोई भी गलत खबर नहीं फैलानी चाहिए.''

IPL 2024 में नीतीश का ऐसा रहा प्रदर्शन

  • आईपीएल के 17वें सीजन में नीतीश रेड्डी ने SRH की ओर से कुल 13 मैच खेले. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाए.
  • इस उबरते युवा खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया. जिसके लिए रैड्डी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के खिताब से नवाजा गया.
  • हालांकि, SRH को फाइनल मुकाबले में केकेआर हार का सामना करना पड़ाय

यह भी पढ़े: संजू कप्तान, रियान उपकप्तान, तो अभिषेक-हर्षित समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, श्रीलंका दौरे के लिए 17 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान!

Tagged:

SRH nitish reddy csk MS Dhoni IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.