IPL 2023: गोविंदा के दामाद के हाथों में KKR की किस्मत, शाहरुख खान ने आंख मींच कर खेल दिया है बड़ा दांव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023: गोविंदा के दामाद के हाथों में KKR की किस्मत, शाहरुख खान ने आंख मींच कर खेल दिया बड़ा दांव

किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले अभिनेता शाहरूख़ खान ने अपनी पहचान एक एक्टर के अलावा एक बिजनेसमैन के रूप में भी बनाई है. शाहरूख को क्रकेट से काफी लगाव है इसलिए वह आईपीएल में केकेआर के मालिक है. शाहरूख खान की टीम केकआर (KKR) ने साल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आखिरी बार खिताब को अपने नाम किया था.

इसके बाद केकेआर अब तक सिर्फ संघर्ष कर रही है. वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले शाहरूख खान ने एक बड़ा दांव खेला है. जिसके तहत उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के दामाद के हाथों में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान दे दी है.

गोविंदा के दमाद पर लगाया दांव

nitish rana

गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 31 मार्च से दस्तक देने के लिए तैयार है. फैंस इस पल का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. वहीं केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए जिसके बाद अब केकेआर की कमान गोविंदा के दमाद यानी नीतीश राणा (Nitish Rana) संभालेंगे. केकेआर नए कप्तान को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टी कर चुकी है. नीतीश राणा (Nitish Rana) गोविंदा के दमाद हैं इस बात की पुष्टी वह खुद कर चुके हैं.

कपिल शर्मा शो में हुआ था खुलासा

nitish ranaदरअसल एक बार नीतीश राणा (Nitish Rana) कपिल शर्मा शो में शरीक हुए थें और इस शो में नीतीश ने अपने करियर को लेकर भी चर्चा करते हुए नज़र आएं थें. कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे यानी कृष्णा अभिषेक ने इस बात का खुलासा किया था कि नीतीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन है. इस लिहाज़ से नीतीश राणा गोविंदा के दमाद हुए. बहरहाल केकेआर (KKR) इस बार खिताब को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए नज़र आ रही है.

बेहतरीन रहा है करियर

publive-imageजानकारी के लिए बता दें कि नीतीश राणा (Nitish Rana) अपना घरेलू सीज़न दिल्ली की तरफ से खेलते हैं और नीतीश दिल्ली की ओर से भी कप्तानी कर चुके हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियस की ओर से आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद केकेआर (KKR) ने साल 2018 में उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया था. उन्होंने 91 मैच में 2181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा है.

यह भी पढ़े: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, कप्तान एडन मार्करम समेत 3 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

nitish rana CSK vs KKR IPL 2023