दोस्तों से की लड़ाई फिर आईपीएल की कप्तानी गवाई, अब रणजी में यह हैरतएंगेज कारनामा कर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Nitish Rana scored a century against Mumbai in Ranji Trophy 2024

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें आए दिन कड़े मुकाबले खेले जा रहे हैं. 26 से 29 दिसंबर के बीच मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें यूपी ने मुंबई को शिकस्त दी. यूपी की ओर से एक खिलाड़ी ने शानदार शतक जमा कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस खिलाड़ी ने हाल ही में अपने दोस्त से लड़ाई की है, जबकि आईपीएल 2024 से इस खिलाड़ी को कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा. हालांकि अब इस बल्लेबाज़ ने मुंबई के खिलाफ शतक जमा कर इतिहास रच दिया है.

Ranji Trophy 2024 में काटा भौकाल

publive-image

हम बात कर रहे हैं यूपी के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana)की, जिन्होंने हाल ही में मुंबई के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस मैच में नीतीश राणा ने 120 गेंद में 106 रनों की पारी खेली. नीतीश राणा ने साल 2023 में अपनी घरेलू टीम दिल्ली को अलविदा कह दिया था और एनओसी लेकर यूपी क्रिकेट टीम में एंट्री मारी थी. उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के नियामित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली थी.

ऐसा था मैच का हाल

publive-image

मुंबई और यूपी के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक था. यूपी ने 18 साल बाद रणजी में मुंबई को हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 198 रन बनाए थे, जिसके जवाब में यूपी ने नीतीश की शतकीय पारी की बदौलत 324 रन बना सकी, वहीं दूसरी पारी में मुंबई 320 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 8 विकेट पर 195 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

अपने दोस्त से लड़ चुके हैं नीतिश राणा

publive-image

राणा जब दिल्ली के लिए घरेलू खेल रहे थे, तब उन्होंने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ पर भेदभाव का आरोप लगया था. इससे पहले भी बोर्ड पर कई खिलाड़ी गंभीर आरोप लगा चुके हैं. साल 2018 में वे आईपीएल में विराट कोहली से भिड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ऋतिक शौकीन से गाली गलौज करते हुए नज़र आए थे.

ये भी पढ़ें: शिखर धवन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें: जब तक भारत के लिए खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, तब-तब भारत को मिलेगी शर्मनाक हार, टीम इंडिया को लगा रहे पनौती

nitish rana IPL 2023 Ranji trophy 2024