Nitish Rana:आईपीएल 2022 के लिए स्टेज बिलकुल सेट है. खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ आईपीएल से पहले ट्रेनिंग कैंप में जुड़ रहे हैं. तकरीबन हर एक फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है. आईपीएल के शुरू होने में अब 20 दिन भी नहीं रह गए हैं. ऐसे में अब पूरे भारत में आईपीएल की तैयारियां तेज़ हो गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ नितीश राणा (Nitish Rana) भी आईपीएल के रंग में रंग चुके हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली से आने वाले नितीश राणा (Nitish Rana), भारत के स्टाइलिश क्रिकेटर्स में से एक हैं. खास कर राणा अपने स्टाइलिश हेयरकट या हेयरस्टाइल के लिए बखूबी जाने जाते हैं. आए दिन वह अपना हेयरस्टाइल बदलते रहते हैं. तकरीबन हर साल आईपीएल के लिए नितीश अपना हेयरस्टाइल ज़रूर बदलते हैं.
ऐसे में इस खिलाड़ी ने इस बार आईपीएल से पहले भी ऐसा ही कुछ किया है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने इस ज़बरदस्त खिलाड़ी के नए हेयरस्टाइल की तस्वीर शेयर की है. जिसमें नितीश केकेआर के रंग में रंगे हुए लग रहे हैं. जी हां! नितीश राणा ने इस बार आईपीएल से पहले अपने बालों में पर्पल और गोल्डन हाइलाइट्स करवाए हैं, जो आईपीएल में केकेआर का कलर है. इनका यह अनोखा हेयरस्टाइल सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
आईपीएल 2022 में भी KKR के लिए खेलेंगे राणा
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ नितीश राणा (Nitish Rana) पिछले काफी समय से विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल में केकेआर के लिए ही खेल रहे हैं, और इन्होंने अपनी इस फ्रेंचाइजी के लिए कई बार महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले कोलकाता ने इनको रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते राणा मेगा नीलामी के हिस्सा थे.
ग़ौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इस ताबड़तोड़ खिलाड़ी को, ऑक्शन के दौरान कहीं नहीं जाने दिया और 8 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया. ऐसे में नितीश राणा आईपीएल 2022 में भी केकेआर की पर्पल और गोल्डन जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.
आईपीएल 2021 में नितीश राणा का प्रदर्शन
पिछला आईपीएल सीज़न नितीश राणा (Nitish Rana) के लिए काफी ज़बरदस्त रहा. उनके पूरे आईपीएल करियर का बेस्ट सीज़न आईपीएल 2021 को ही माना जाता है. क्योंकि नितीश ने इसी सीज़न में अपने आईपीएल करियर के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन जड़े हैं.
कोलकाता का प्रतिनिधित्व करते हुए नितीश राणा ने पिछले साल 17 मुकाबले खेले, जिसमें इन्होंने 29.46 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 383 रन बनाए. इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी निकली. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल 2021 में 80 रन है. यह इनका अब तक का सबसे बेस्ट आईपीएल सीज़न गुज़रा है. साथ ही यह गेंदबाज़ी भी अच्छी खासी कर लेते हैं. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2022 में भी राणा से कुछ इसी प्रकार की उम्मीदें होंगी.