Nitish Rana: आईपीएल का 22वां मुकाबला रविवार को वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता (MI vs KKR) के बीच खेला गया. इस मैच केकेआर को 5 विकेट से हार से सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच के द दौरान नितीश राणा (Nitish Rana) और रितिक शौकीन के बीच नोकझोंक देखने को मिली. जिसकी वजह से इन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा. क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल संहिता का उल्लंघन किया था. वहीं अब इस पूरे मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसमें नितिश राणा को अपनी इस गलती की वजह से कैप्टेंसी भी गंवानी पड़ सकती है.
Nitish Rana को गंवानी पड़ सकती है कैप्टेंसी
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि मुंबई के गेंदबाज ने ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) ने केकेआऱ के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) को आउट कर दिया. इसके बाद गेंदबाज में विकेट सेलिब्रेशन में बल्लेबाज कुछ कह दिया था. जिसके बाद राणा ने उन्हे पलटवार करते हुए अब्द शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसके लिए उन्होंने मांफी मांगी थी.
वहीं उनकी मुसीबत यही खत्म होती दिखाई नहीं पड़ रही है. उन्होंने इस मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 20 ओवर पूरा करने में निर्धारित समय से ज्यादा समय लिया. टी-20 मुकाबले में एक घंटे के भीतर 14.1 ओवर, तो टेस्ट में 14.2 ओवर फेंकने होते हैं. जबकि टी-20 मैच में टीम को एक घंटे और 25 मिनट में एक पारी खत्म करनी होती है, लेकिन राणा ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए. अगर उन्होंने बार-बार यही गलती दोहराते है तो उन पर बैन लगाया जा सकता है.
खराब गेंदबाजी राणा ने खिलाड़ियों की लगाई क्लास
मुंबई के खिलाफ 185 रनों को डिफेंट करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों ने अपने कप्तान नितिशा राणा को काफी निराश किया. उन्हें उम्मीद कि मैच जीतने के लिए अच्छा टोटल है. जिसमें मुंबई को टक्कर दी जा सकती है, लेकिन MI ने यह मैच 17.4 ओवरों में ही जीत लिया. जिसके बाद कप्तान नेअपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा,
''निश्चित रूप से, मैं चाहूंगा कि मेरी गेंदबाजी इकाई अच्छा प्रदर्शन करे। एक या दो मैच ठीक है. लेकिन अब लगातार पांच मैचों से ऐसा हो रहा है। हर गेंदबाज के एक या दो दिन खराब हो सकते हैं, लेकिन जब ऐसा लगातार होता है तो यह चिंता का कारण होता है। हमें इसके बारे में तब बात करनी चाहिए जब हम आराम से बैठें और मजबूती से वापसी करें.''