Nitish Rana: हाल में खबर आई थी कि दिल्ली क्रिकेट टीम के कप्तान रहे बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से नहीं खेलने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनका अगला कदम क्या होगा और वे अगले सीजन में किस टीम की तरफ से खेलेंगे. अब इस राज से पर्दा उठा चुका है और इस खिलाड़ी के नए ठिकाने की घोषणा हो चुकी है.
इस टीम से खेलेंगे नितीश राणा
दैनिक जागरण के मुताबिक, दिल्ली और जिला क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद नितीश राणा (Nitish Rana) ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने का आवेदन किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है. साथ ही जल्द शुरु हो रही उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग में उनका का नाम ड्रॉफ्ट में डाल दिया गया है. यूपीसीए मे नितीश राणा के प्रोफेशनल क्रिकेटर के रुप में उनके साथ जुड़ने की पुष्टी की है. यूपीसीए के मुताबिक राणा के आने उत्तर प्रदेश की टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी मजबूत होगी.
अब दिल्ली की जगह उत्तर प्रदेश से खेलेंगे @NitishRana_27 @UPCACricket के साथ प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर हुआ करार। उत्तर प्रदेश टी20 लीग में भी खेलेंगे। आज होने वाली नीलामी में उनका नाम मार्की खिलाड़ियों में शामिल। खबर पढ़ें @KKRiders @JagranNews pic.twitter.com/ov4x3dSAui
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) August 20, 2023
क्यों छोड़ी दिल्ली?
नितीश राणा (Nitish Rana) दिल्ली के बड़े क्रिकेट रहे हैं और लंबे समय से इस टीम के साथ बतौर कप्तान खेल रहे थे. गौतम गंभीर के संन्यास के बाद से ही वे दिल्ली टीम की कप्तानी करते रहे हैं. हाल ही में इंडिया ए की कप्तानी करने वाले यश धुल को दिल्ली और राज्य क्रिकेट संघ ने दिल्ली टीम की कमान सौंप दी. अपने से जुनियर खिलाड़ी को कप्तानी दिए जाने से नाराज नितीश ने टीम ही छोड़ दी. हालांकि नितीश दिल्ली के ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो दूसरे प्रदेश की तरफ से खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग भी हरियाणा से खेल चुके हैं.
नितीश राणा का करियर
नितीश राणा (Nitish Rana) बाएं हाथ के एक आक्रामक और बेहतरीन बल्लेबाज हैं. 29 साल के राणा टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 2 टी 20 मैच खेल चुके हैं. IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करने वाले राण ने IPL में 105 मैचों में 18 अर्धशतक जड़ते हुए 2594 रन बनाए हैं. इसके अलावा दिल्ली के लिए 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 6 शतक लगाते हुए 2507 रन, 71 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2209 और 175 टी 20 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 4275 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने वापसी के साथ बर्बाद कर किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर! एक तो माना जाता था दूसरा जहीर खान