KKR टीम से पत्ता कटते देख इस बल्लेबाज के हलक में अटकी सांस, रिटेन ना होने का सताने लगा डर, बयां किया दर्द

Published - 09 Oct 2024, 12:06 PM

Nitish Rana on his retention

KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले जारी हुए नियमों ने फ्रेंचाईजी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मेगा ऑक्शन में इस बार सभी टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमती मिली है। हालांकि इस डायरेक्ट रिटेंशन के लिए टीमों को मोटी रकम खर्च करनी होगी। इसलिए सभी फ्रेंचाईजी, रिटेंशन के लिए काफी सोच समझ कर खिलाड़ियों का चयन करेंगी। खिलाड़ियों को भी अपने चयन को लेकर डर सताने लगा है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के स्टार बल्लेबाज ने रिटेंशन से पहले टीम के साथ जुड़े रहने की संभावनाओं को लेकर बड़ी बात कही है।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले Mohammad Shami हुए टीम से बाहर

इस बल्लेबाज को सता रहा है टीम से रिलीज होने का डर

Nitish Rana scared

केकेआर (KKR) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) 2018 से KKR टीम के सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन नियमों के जारी होने के बाद उनकी टीम में रिटेन होने की संभावना कम ही जताई जा रही है। इसे लेकर उन्होंने अपनी दिल की बात जाहिर की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नितीश राणा ने कहा,

"मैं पिछले सात साल से केकेआर की सेवा कर रहा हूं। यह मेरे हाथ में नहीं है कि मुझे बरकरार रखा जाएगा। यह केकेआर प्रबंधन को तय करना है। मुझे अभी तक कोई कॉल नहीं आया है। मैंने हर साल केकेआर के लिए रन बनाए हैं और अगर वे मुझे अपना मानते हैं, तो वे मुझे रिटेन करेंगे।"

Nitish Rana is biggest match winner of KKR

2016 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए डेब्यू करने वाले नितीश राणा 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के साथ जुड़े थे। पहले ही सीजन के बाद से वह इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। नितीश, केकेआर के लिए 2018 के बाद से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2018 से 2014 के बीच खेले 90 मुकाबलों में उन्होंने 2199 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक भी निकले हैं।

IPL 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है KKR

KKR Retention players

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता केकार की रिटेंशन लिस्ट में कुछ बड़े नाम शामिल हो सकता हैं। रिपोर्ट्स की माने तो फ्रेंचाईजी सबसे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन कर सकती है। अय्यर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मिलकर पिछले सीजन में KKR टीम को चैंपियन बनाया था। लेकिन गंभीर अब टीम का हिस्सा नहीं है। इसलिए ये टीम किसी भी तरह से अय्यर को जाने नहीं देना चाहती। अय्यर के अलावा कोलकाता सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल को रिटेन कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः 34 सालों के बाद भारत में होगा Asia Cup 2025, इन खिलाड़ियों को मिलेगी 15 सदस्यीय टीम में जगह

Tagged:

nitish rana kkr IPL 2025 IPL 2025 Mega auction