Team India : टीम इंडिया में कई खिलाड़ी आए और गए. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई. लेकिन कुछ तो एक या दो मैच खेलकर ही टीम से बाहर हो गये. वह सिर्फ घरेलू टीम तक ही सीमित थे. इनमें से एक खिलाड़ी अब सामने आया है, जिसने अब अपनी घरेलू टीम को भी छोड़ने का फैसला किया है.
Team India से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने बदली टीम
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे नीश राणा हैं. मालूम हो कि कुछ हफ्ते पहले यश दुल को दिल्ली टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. कप्तान के तौर पर खेल रहे नितीश राणा ने इस पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने खुद को दिल्ली टीम से अलग कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितीश राणा (Nitish Rana) ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी मांगी थी. उन्हें यह मिल गया. ऐसे में अब वह किस टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा उत्तर प्रदेश के लिए खेलते नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने आवेदन भी दिया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने शनिवार को उन्हें अपने यहां खेलने की इजाजत भी दे दी है. नीतीश उत्तर प्रदेश टी20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. यूपीसीए के सूत्र ने बताया कि राणा अब प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर यूपी के लिए खेलेंगे. मालूम हो कि जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.
यह काम रिंकू सिंह के माध्यम से किया गया था
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलने वाले रिंगू सिंह उत्तर प्रदेश टीम में हैं. कहा जाता है कि नीतीश राणा (Nitish Rana) भी उन्हीं के जरिए उत्तर प्रदेश टीम में आए थे. उत्तर प्रदेश का मध्यक्रम पूरी तरह से रिंगू सिंह पर निर्भर है, ऐसे में नीतीश राणा के आने से टीम को नई जान मिलने की उम्मीद है. कप्तानी के अहंकार के कारण नितीश राणा का दिल्ली की टीम छोड़कर उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल होना फैंस के बीच हैरानी की बात है.
नितीश राणा ने टीम इंडिया में डेब्यू कर लिया है
गौरतलब है कि नितीश राणा (Nitish Rana)ने टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया है. हालांकि इस दौरान उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका. राणा ने अपना वनडे डेब्यू मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था, इस मैच में वो फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 7 रन ही बना पाए थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2 टी20 मैच भी खेले हैं, लेकिन इन मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, इन 2 टी20 मैचों में उन्होंने 15 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: विदेशी टीम के कप्तान बनते ही सुरेश रैना ने रचा इतिहास, 48 से अपनी टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत