Nitish Rana हुए आवेश खान की रफ्तार के सामने फेल, 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन

Published - 07 May 2022, 05:47 PM

nitish rana

Nitish Rana: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा महज 2 रन बनाकर ही पवेलीयन लौट गए। उनको आवेश खान ने क्लीन बोल्ड किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (Nitish Rana) को अपनी चौथी विकेट के रूप में खोया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स शुरुआत से ही फ्लॉप नजर आई है।

Nitish Rana को आवेश ने किया 2 रनों पर आउट

nitish rana

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने पहले ओवर में ही बिना रन बनाए अपनी पहली विकेट खो दी थी। वहीं टीम ने अपना चौथा विकेट नीतीश राणा के रूप में खोया। नीतीश राणा को आवेश खान ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1522986206824345600

आवेश खान ने नीतीश राणा को यॉर्कर गेंद करवाई, जिसकी स्पीड 135.6 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। नीतीश राणा (Nitish Rana) आवेश की उस गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। । नीतीश 11 गेंदों पर दो रन बना सके। इस ओवर में आवेश ने कोई रन भी नहीं दिया। इसके साथ ही ये इस मैच का दूसरा मेडन विकेट था। मोहसिन खान ने पहले ओवर में विकेट मेडन डाला था। उन्होंने बाबा इंद्रजीत को पवेलीयन लौटाया था।

कोलकाता को मिला 178 रनों का टारगेट

LSG vs KKR 2022

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 178 रनों का टारगेट दिया। जहां टीम के कप्तान डायमंड आउट हुए, वहीं क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके अलावा दीपक हुड्डा ने 41 रनों की पारी खेली।

मार्कस स्टोइनिस 28 रन और जैसन होल्डर (Jason Holder) 13 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। वहीं दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेल कर आउट हो गए। जहां बाबा इंद्रजीत बिना रन बनाए पवेलीयन लौटे, वहीं आरोन 14 रन जोड़े।

Tagged:

IPL 2022 nitish rana kkr vs lsg kkr vs lsg ipl 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर