"जीत तो शुरू में ही...", शार्दुल-वरुण नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को नीतीश राणा ने माना असली हीरो, तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"जीत तो शुरू में ही...", शार्दुल-वरुण नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को Nitish Rana ने माना असली हीरो

Nitish Rana: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में केकेआऱ को 81 रनों  से हरा दिया. इस मुकाबले में कोलकाता के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. चाहें वो गेंदबाजी की बात हो या फिर बल्लेबाजी की, सभी प्लेयर्स ने अपना बेस्ट दिया. इस मुकाबले में मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Nitish Rana ने जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

नितिश राणा नितिश राणा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में आरसीबी पर शुरूआत से ही कब्जा जमाए रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीसी के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उसके बाद केकेआर के गेंदबजों मे आरसीबीके लंबी बैटिंग लाइनअप को बौना साबित कर दिया. वहीं इस मैच के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'' हमारे 7 आउट हो गए थे इसके बावजूद हमने लड़ाई लड़ी, गुरबाज़ ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और शार्दुल के बारे में जितना कहा जाए, उतना ही कम है. रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ठाकुर के बाद दूसरी फिउड खेली और अपनी पारी को अच्छी गति दी।

उमेश और साउथी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की। फिर, हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा। सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था।

केकेआर की जीत में इन खिलाड़ियों का रहा अहम रोल

केकेआर के ऑलराउंडर्स शार्दुल ठाकुर इस मैच (KKR vs RCB) की जीत के हिरो रहे. जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में 68 रन ठोक डाले. जबकि गेंदबाजी में 2 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

हालांकि रिंकु सिंह और गुरबाज की पारी को भी नहीं भुला जा सकता है क्योंकि रहमानउल्लाह गुरबाज़ पारी की शुरूआत करते हुए 57 रन बनाए. जबकि मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह ने 46 की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालाकि कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) 1 रन ही बना सकें.

यह भी पढे़: “आ गए अपने असली फॉर्म में”, KKR से शर्मनाक हार के बाद जमकर उड़ा RCB का मजाक, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

nitish rana KKR VS RCB IPL 2023