T20 सीरीज में मौका नहीं मिलने पर भड़के नीतीश राणा, रोहित शर्मा समेत BCCI को दिखाया आईना

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 सीरीज में मौका नहीं मिलने पर भड़के Nitish Rana, रोहित शर्मा समेत BCCI को दिखाया आईना

Nitish Rana: बीसीसीआई ने बुधवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. हार्दिक पंड्या को टीम की कमान मिली है. वहीं, सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के उप-कप्तान की भूमिका में होंगे। वही यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को टीम में बड़ा मौका मिला है. इसी कड़ी में नितीश राणा (Nitish Rana) को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है. इसके बाद उन्होंने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 Nitish Rana का रिएक्शन हुआ वायरल

Nitish Rana on not selecting in team india vs SA

चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद नितीश राणा (Nitish Rana) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसके जरिए उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. नीतीश राणा ने ट्वीट कर कहा, ''बुरे दिन अच्छे दिन बनाते हैं.'' बताते चले कि नितीश राणा ने दो टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्हें जुलाई 2021 में भारत के श्रीलंका दौरे पर चुना गया था। राणा प्रभावित नहीं कर सके और तब से सफेद गेंद वाली टीम से बाहर हैं.

नितीश राणा का आईपीएल 2023 देखने लायक प्रदर्शन था

Nitish Rana

हालांकि, इस साल आईपीएल 2023 में नितीश राणा ने सभी को प्रभावित किया है. बता दें कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद नितीश राणा (Nitish Rana) ने इस सीजन आईपीएल में केकेआर की कप्तानी की थी. राणा ने इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से शानदार प्रदर्शन दिखाया था. राणा ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले और इस दौरान 413 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 3 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है.

Nitish Rana के साथी रिंकू सिंह को भी जगह नहीं मिली

नीतीश राणा (Nitish Rana) के अलावा आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को भी टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है. चयनकर्ताओं के इस फैसले से न सिर्फ फैंस बल्कि दिग्गज भी हैरान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2023 में रिंकू इकलौते ऐसे खिलाड़ी साबित हुए जिन्होंने केकेआर के लिए एक्स फैक्टर का काम किया. रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी से वो करिश्मा दिखाया था, जिसकी यादें हमेशा रहेंगी. केकेआर के इस बल्लेबाज ने गुजरात के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए थे, जिससे विश्व क्रिकेट हैरान रह गया था.

ये भी पढ़ें: BCCI ने किया वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो तिलक-यशस्वी की चमकी किस्मत

bcci nitish rana IND vs WI