"हम जीते क्योंकि मैंने...", RCB को हराने के बाद घमंड में चूर हुए नितीश राणा, सुयश-वरुण को छोड़ खुद अपने आप को दे दिया सारा श्रेय 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB को हराने के बाद घमंड में चूर हुए Nitish Rana, सुयश-वरुण को छोड़ खुद अपने आप को दे दिया सारा श्रेय 

Nitish Rana: आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच चिन्नास्वामी में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. वहीं केकेआर के बल्लेबाजों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुे निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में RCB की टीम 179 रन ही बना सकीं और केकेआर ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है

Nitish Rana ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

No description available.

पिछले 4 मुकाबलों में लगातार हार ने मिलने वाली केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में RCB को हरा दिया. इस मुकाबले में केकेआऱ के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया. चाहे वो गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी. खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) अपनी टीम के प्लेयर के प्रदर्शन से काफी खुश है, उन्होंने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,

''मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि अगर हम तीनों क्षेत्र में अच्छा करते हैं, तो जीत हमारी होगी. जेसन रॉय के टीम में आने से बिल्कुल अंतर पड़ा है और टीम का माहौल बिल्कुल सकारात्मक है. जब तक हम जीत रहे हैं, तब तक मैं भी अच्छा खेल रहा हूं.

दूसरी पारी में गेंद बिल्कुल भी नहीं घूमी फिर भी हमारे स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, रसल ने भी अच्छा गेंदबाज़ी की. सुयश का यह पहला सीज़न है, लेकिन वह शानदार रहे हैं. मैं उससे हमेशा बोलता हूं कि सामने के बल्लेबाज़ का नाम मत देखो बल्कि अपने टप्पे पर गेंद डालो, आपको विकेट मिलेगा.''

इस जीत के बाद केकेआर को अंक तालिका में हुआ फायदा

RCB vs KKR

केकेआर इस मैच में मिली जीत के बाद पिछ मुड़कर नहीं देखना चाहेंगी. क्योंकि लगातार 4 मैच हारने के बाद यह जीत उनके हाथ लगी है. इस मैच में मिली जीत के बाद केकेआर को अंक तालिता में फायदा हुआ है. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़े: “हम जीतने लायक ही नहीं…”, कोलकाता से मिली हार के बाद बुरी तरह भड़के विराट कोहली, बताया मैच का असली टर्निंग पॉइंट

nitish rana RCB vs KKR IPL 2023