DPL 2025 में नीतीश राणा ने रचा इतिहास, MI के इस खिलाड़ी के साथ मिलकर दिल्ली लायंस को बनाया चैंपियन, ट्रॉफी लेकर पहुंचे घर
Published - 01 Sep 2025, 10:43 AM | Updated - 01 Sep 2025, 11:00 AM

DPL 2025 : दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार (30 अगस्त) को सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम और दिल्ली लायंस (Central Delhi Kings vs West Delhi Lions) के बीच खेला गया. कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) के शानदार अर्धशतक के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) ने इस खिताबी मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया. उनकी इस ऐतिहासिक जीत में मुंबई इंडियंस के 25 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में पूरा सहयोग दिया.
वेस्ट दिल्ली लायंस ने जीता DPL 2025 का खिताब
वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल दिख रहा था, लेकिन दिल्ली लायंस ने नितीश राणा (Nitish Rana) की कप्तानी में वाउंस बैंक किया और दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के फाइनल मैच में सेंट्रल दिल्ली को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया.
बता दें कि दिल्ली लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. युगल सैनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 65 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला, हालांकि सातवें नंबर बैटिंग करने आए प्रांशु विजयरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली.
वहीं इस 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. महज 15 के स्कोर बैक टू बैक 2 बड़े झटके लगे. उसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और 79 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. दूसरे छोर से ऋतिक शौकीन का बढ़िया साथ मिला. जिन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के चलते 12 गेंद शेष रहते ही यह मैच खत्म हो गया.
DPL 2025 : कप्तान नितीश राणा रहे जीत के हीरो
दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. यह टीम पहले सीजन में फिसड्डी रही थी, लेकिन राणा के टीम में आ जाने के बाद इस टीम को एक नई ऊर्जा मिली. नितीश राणा फाइनल में जीत क हीरो रहे. उन्होंने 49 में नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए प्लेऑफ ऑफ मैच भी चुना गया.
इससे पहले DPL 2025 के एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल (134*, 45* और 79*) में कमाल की पारी खेली. इस टूर्नामेंट (DPL 2025) में उनका बल्ला जमकर गरजा है. उन्होंने 11 मैचों में 65.50 के औसत और 181.94 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए. राणा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे. वहीं राणा टीम को ट्रॉफी जीताने के बाद काफी खुश नजर आए
दिल्ली लायंस की जीत में MI के इस खिलाड़ी ने लगाया विनिंग सिक्स
फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हो, वहीं दूसरी ओर कोई खिलाड़ी विनिंग सिंक्स लगाकर मैच को खत्म करता है तो भला उस खिलाड़ी को कैसे भूला जा सकता है. दिल्ली लायंस की जीत में आईपीएल में मुंबई इंडियस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा रहे ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) ने कमाल की बल्लेबाजी की.
उन्होंने फाइनल मुकाबले में 27 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने मनी ग्रेवाल के 17.6 गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से विनिंग सिक्स लगातकर टीम को जीत दिलाई. हालांकि वह गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 45 रन खर्च किए.
बता दें कि ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) ने साल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम से डेब्यू किया था. उन्होंने 5 मैचों में 2 विकेट लिए. जबकि साल 2023 में 8 मैच खेले. जिसमें 3 विकेट अपने नाम किए.
Hrithik Shokeen finishes it off in style! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2025
West Delhi Lions have been crowned Champions of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏆
West Delhi Lions | Nitish Rana | Delhi Premier League 2025 | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket pic.twitter.com/3GSm58a8Kd
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 शुरू होने से 7 दिन पहले टीम इंडिया को लगा झटका, मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
Tagged:
nitish rana Hrithik Shokeen Central Delhi Kings DPL 2025 Central Delhi Kings vs West Delhi Lions West Delhi Lionऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर