Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला गया. जिसमें टीम इंडिया (Team India) का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बिखरा हुआ नजर आया. इस मुकाबले में टीम प्रबंधन बैटिंग ऑर्डर के क्रम में पूरी तरह से उलझा हुआ नजर आया.
रोहित-विराट की गैर मौजूदगी में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले. लेकिन टीम मैनजमेंट को उनके सवालों का कोई जवाब नहीं मिला सका. लेकिन दूसरी तरफ देवधर ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है. जिसने टीम इंडिया की एक बड़ी टैंशन खत्म कर दी. क्योंकि टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी निखरकर सामने आया है. जो भविष्य में नंबर-4 की समस्या को हल कर सकता है.
Team India में खत्म हुई नंबर-4 बल्लेबाजी की समस्या
इन दिनों पांडुचेरी में देवधर ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. 30 जुलाई को नोर्थ जोन और वेस्ट जोन (North Zone vs West Zone) के बीच इस टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे नीतिश राणा (Nitish Rana) शानदार पारी खेली.
नीतिश राणा नोर्थ जोन की टीम के कप्तान है. वह वेस्ट जोन के खिलाफ नबंर-4 पर बल्लेबाजी करने आए. अमूमन उनको निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. लेकिन उन्होंने इस स्थान पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके भी देखने मिले.
अगर वह इस टूर्नामेंट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार रन बनाते हैंतो चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया (Team India) में इस स्थान पर खेलने का मौका दें सकते हैं. क्योंकि कभी अय्य़र तो कभी सूर्या को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी ODI में पूरी तरह से नाकाबयाब साबित हुए हैं.
नितीश राणा को Team India में है वापसी का इंतजार
भारतीय बल्लेबाज नीतिश राणा (Nitish Rana) ने वनडे में टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था. उसके बाद से ही उन्हें मौका नहीं मिला. लंगभग 2 साल से ऊपर का समय हो गया है राणा को अपनी वापसी का इंतजा है. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 1 मैच खेले हैं जिसमें 7 रन बनाए है. वहीं टी20 में भी श्रीलंका के खिलाफ 1 मैच खेला. जिसमें सिर्फ 15 रन बनाए हैं.