KKR फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम में अचानक हुई इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, गौतम गंभीर का है फेवरेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
KKR फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम में अचानक हुई इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, गौतम गंभीर का है फेवरेट

KKR: 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मौजूदा सीजन अब तक शानदार रहा है. टीम अब तक चार मैचों में सिर्फ एक मैच हारी है. कोलकाता को यह हार अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ झेलनी पड़ी है.  अब टीम का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स से है. लेकिन इस मैच से पहले केकेआर की ताकत बढ़ गई है क्योंकि टीम में अचानक एक बल्लेबाज की एंट्री हो गई है. आइए आपको बताएं कौन है ये बल्लेबाज?

KKR टीम में शामिल हुआ ये बल्लेबाज

  • मालूम हो कि केकेआर (KKR) के उप-कप्तान नितीश राणा चोट के कारण SRH के खिलाफ मैच के बाद बाहर हो गए थे.
  • लेकिन अब वह फिट हो गए हैं और एलएसजी के खिलाफ मैच में मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
  • SRH के खिलाफ मैच में राणा की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था और अब वह फिर से कैंप में शामिल हो गए हैं

नीतीश राणा की उंगली में फ्रैक्चर

  • केकेआर (KKR) के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर खेल नाउ (Khel Now) को बताया.
  • उन्होंने कहा- ''नीतीश राणा की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. वह कल 9 अप्रैल को कोलकाता में केकेआर कैंप में शामिल हुए.''
  • मालूम हो कि चोट के कारण राणा को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में SRH के खिलाफ टीम के शुरुआती आईपीएल 2024 मैच के दौरान मैदान पर संघर्ष करना पड़ा था.
  • दूसरी पारी में फील्डिंग करते समय राणा के हाथ में चोट लग गई और वह मैदान से बाहर चले गए। लेकिन अब वह फिट हैं और टीम से जुड़ गए हैं.

नितीश राणा की वापसी से टीम मजबूत होगी

  • उप-कप्तान नितीश राणा के शिविर में शामिल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) को अपने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 अभियान में भारी बढ़ावा मिला
  • केकेआर ने अब तक चार मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
  • हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि राणा के आने के बाद प्लेइंग 11 से कौन बाहर होगा.
  • क्योंकि राणा की गैरमौजूदगी में अंग्रेज रघुवंशी को मौका दिया गया, जिनका प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है.
  • ऐसे में किन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है? ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 खत्म होने ही संन्यास ले सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बन चुके है सिरदर्द

kkr nitish rana