नितीश राणा और ऋतिक शोकीन LIVE मैच में गाली-गलौच करना पड़ा भारी, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई कड़ी सजा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
नितीश राणा और ऋतिक शोकीन को एक दूसरे को गाली देना पड़ा भारी, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई कड़ी सजा

Nitish Rana: आईपीएल का 22वां मुकाबला रविवार को वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता (MI vs KKR) के बीच खेला गया. इस मैच कप्तान सुर्यकुमार यादव के नेतृत्व में MI ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में पहली बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 185 रन बनाए. वहीं एमआई ने 17.4 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. वहीं यादव ने इस मैच में स्लॉ गेंदबाजी करवाई. जबकि इस मैच के दौरान नितीश राणा (Nitish Rana) और रितिक शौकीन के बीच नोकझोंक देखने को मिली. जिसकी वजह से इन खिलाड़ियों  पर भारी जुर्माना लगा है.

Nitish Rana और ऋतिक शौकीन पर लगा भारी जुर्माना

Image

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच लाइव मैच में नोकझोंक होना एक आम बात है. लेकिन कई बाक बात इतनी बढ़ जाती ही है कि उन्हें कि वह सुर्खियों में आ जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि मुंबई के गेंदबाज ने ऋतिक शौकिन(Hrithik Shokeen) ने केकेआऱ के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) को आउट कर दिया.

इसके बाद गेंदबाज में विकेट सेलिब्रेशन में बल्लेबाज कुछ कह दिया था. जिसके बाद राणा ने उन्हे पलटवार करते हुए अब्द शब्दों का इस्तेमाल किया. दोनों खिलाड़ियों परआईपीएल की आसार संहिता का उल्लंघन करने पर जुर्माने का सामना करना पड़ा. बता दे कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. जबकि केकेआर के कप्तान को 25 फीसद जुर्माना ठोका गया है.

सूर्यकुमार के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस पर लगा जुर्माना

MI vs KKR: केकेआर के खिलाफ Rohit Sharma की जगह सूर्या कर रहे कप्तानी, आखिर क्यों हुए हिटमैन प्लेइंग 11 से आउट? - ipl 2023 mi vs kkr rohit sharma is not

वानखेड़े स्टेडियम में गया इस मैच से पहले हुई टॉस प्रक्रिया के दौरान मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को देखा गया. मैच से पहले रिपोर्ट आईं थी कि रोहित को पेट में कुछ समस्या हुई है. जिसकी वजह से वह मैदान पर नहीं आए. लेकिन कि उन्होंने इपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.

बता दें इस मैच को सुर्यकुमार यादव के नेतृत्व में MI ने 5 विकेट से जीत लिया, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को भारी जुर्माना के सामना करना पड़ा आईपीएल ने रविवार को मीडिया विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया, ''धीमी ओवर गति के अपराध के संबंध में मुंबई इंडियंस का आईपीएल आचार संहिंता का यह पहला अपराध रहा तो कप्‍तान सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. राणा ने आईपीएल आचार संहिंता के आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध स्‍वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़े: ”मैनें फाइनल में मिली हार का बदला लिया”, शिमरोन हेटमायर ने तोड़ा हार्दिक पांड्या की टीम का घमंड, मैन ऑफ द मैच बनकर दिखाए तेवर

nitish rana MI vs KKR Hrithik Shokeen IPL 2023