Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर के मैदान पर अपना पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने नाबाद 16 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन इसके दो दिन बाद ही उनका ऐसा रूप देखने को मिला जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर की पहली अंतर्राष्ट्रीय टी20 फिफ्टी जड़ी। गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए। उनके इसी प्रदर्शन ने भारतीय टीम के 3 ऑलराउंडर्स के करियर को संकट में डाल दिया है।
Nitish Kumar Reddy खत्म कर सकते हैं इन 3 खिलाड़ियों का करियर
टीम इंडिया को इस समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद दूसरे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तालाश है। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), विजय शंकर (Vijay Shankar) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने पिछले कुछ समय में आईपीएल के दौरान गेंद और बल्ले से अपना दम दिखाकर टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश की है। शाहरुख खान को भले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका ना मिला हो लेकिन वेंकटेश अय्यर और विजय शंकर भारत के लिए खेल चुके हैं।
वेंकटेश अय्यर का नाम टी20 क्रिकेट में पांड्या के बाद दूसरे ऑलराउंडर के लिए सबसे ऊपर था। वह भारत के लिए 9 टी20 मुकाबलों में 133 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी चटका चुके हैं लेकिन अब नितीश कुमार रेड्डी इन सभी खिलाड़ियों के करियर के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं।
इस ऑलराउंडर की वापसी की उम्मीदें हुई खत्म
विजय शंकर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में खेला था। उसके बाद से ही ये खिलाड़ी अपनी वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है। लेकिन नीतीश अब विजय शंकर की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर सकते हैं। अगर उनकी यही फॉर्म जारी रही तो टीम मैनेजमेंट वनडे क्रिकेट में भी नीतीश को मौके दे सकता है। उनके पास हर वो क्षमता है तो उन्हें भविष्य में टीम का दिग्गज ऑलराउंडर बनाने के लिए काफी है। अगर वह वनडे और टी20 टीम के नियमित ऑलराउंडर बनते हैं तो विजय शंकर का करियर खत्म हो जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में Nitish Kumar Reddy ने मचाया धमाल
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नितीश ने 34 गेंदो में 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए। गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए नीतीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। इसी के साथ वह भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही टी20 मैच में 70 से ज्यादा रन बनाने के साथ 2 विकेट चटकाए हो।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: Hardik Pandya ने लपकी गोली की रफ्तार से जाती हुई गेंद, SIX को विकेट में बदला, आंखों पर नहीं होगा यकीन